#9 जॉन सीना (22 एलिमिनेशन्स)
अपने 15 साल लंबे करियर में सीना ने 7 में से 2 रंबल मैचेज़ में जीत दर्ज की है और वो 2018 के मैच का भी हिस्सा हैं। वो जब भी इस मैच का हिस्सा होते हैं तब वो संभावित विजेता होते हैं। 2011 में उनका एलिमिनेशन्स का दौर आया जब उन्होंने 40 कॉम्पीटिटर्स में से सीएम पंक, माइकल मैकमिलिगटी, डेविड ओटॉंगा, मेसन रायन, टायसन किड, हीथ स्लेटर और एलेक्स राइली को एलिमिनेट किया। उन्हें बाद में मिज़ ने एलिमिनेट कर दिया।
Edited by Staff Editor