#7 हल्क होगन (27 एलिमिनेशन्स)
हल्क ने 1989 से 1992 के बीच 4 रंबल मैचेज़ में हिस्सा लिया, और इस बीच दो बार जीता भी (1990 और 1991)। इस प्रक्रिया में उन्होंने 27 लोगों को एलिमिनेट किया। एलिमिनेशन्स के मामले में 1989 सबसे अच्छा साल रहा जहां उन्होंने 10 लोगों को एलिमिनेट किया। #18 पर एंट्री करने के साथ साथ महज 12 मिनट के रिंग समय में उन्होंने द वारलॉर्ड को महज 2 सेकंड में एलिमिनेट किया। बाद में अक़ीम और बिग बॉस मैन ने साथ मिलकर उन्हें एलिमिनेट कर दिया।
Edited by Staff Editor