#6 बिग शो (31 एलिमिनेशन्स)
इन्होंने भले ही कोई भी रंबल मैच ना जीता हो, पर 2000 के इवेन्ट में डेब्यू करने के बाद 12 रंबल मैचेज़ में उन्होंने 31 लोगों को एलिमिनेट किया है। 2009 के मैच में वो आखिरी एनट्रेंट थे और अपनी 9 मिनट की एंट्री में उन्होंने रे मिस्टीररियो, माइक क्नॉक्स, द अंडरटेकर, सीएम पंक, आर-ट्रुथ और जिम डुग्गन को एलिमिनेट किया। उन्हें उस साल के विजेता रैंडी ऑर्टन ने रिंग से बाहर किया था।
Edited by Staff Editor