#4 स्टीव ऑस्टिन - 36 एलिमिनेशन्स
Ad

स्टीव ऑस्टिन ने अपने 6 मैचेज़ में 36 लोगों को एलिमिनेट किया है। अगर एक तरह से देखा जाए तो 6 रैसलर्स प्रति मैच। वो इकलौते ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने 3 रंबल मैचेज़(1997,1998 और 2001) जीते हैं। 1997 में वो पहली बार इस मैच का हिस्सा बने थे और उन्होंने #5 पर जाने के बावजूद 10 रैसलर्स को रिंग से बाहर किया था।
Edited by Staff Editor