#5 बबा रे डडली - 1464
Ad
अपने पार्टनर डी वॉन डडली की तरह बबा रे डडली ने भी पिछले दो दशक से फैंस का मनोरंजन किया है। उन्होंने अपना करियर ECW से चालू किया था, जिसे छोड़कर वे विंस मैकमैहन के WWE में आये। उन्होंने अपने करियर में 1464 मैच लड़े हैं। डड्ली बॉयज़ को इतिहास की सबसे सफल और आइकोनिक टैग टीम में से एक माना जाता है। बब्बा रे का सिंगल करियर भी अच्छा रहा है और उन्होंने दो बार TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप जीता है।
Edited by Staff Editor