WWE में 10 चौंकाने वाली बातें जिनके बारे में जानना चाहिए

WWE के भविष्य में क्या लिखा है और इसका आपके चहेते सुपरस्टार्स पर क्या असर पड़ेगा ? इस सवाल का जवाब देना काफी मुश्किल है क्योंकि WWE के मन क्या है , यह किसी को नहीं पता। लेकिन पिछले एक हफ्ते में कुछ ऐसी अफवाहों ने जोर पकड़ा है जो दोनों ब्रांड के भविष्य को बदलने का माद्दा रखती हैं।

Ad

आइए नजर डालते ऐसी ही 10 अफवाहों पर :


# 10 केविन ओवंस को ऑस्ट्रेलियन सुपर शोडाउन से हटाया जाना

अगस्त 28,2018 को हुए मंडे नाइट रॉ पर केविन ओवंस ने फैन्स को चौंकाते हुए WWE छोड़ दिया। हालांकि यह एक कहानी का हिस्सा है लेकिन WWE इस कहानी को जारी रखने के लिए काफी प्रतिबद्ध लग रही हैं। ओवंस सुपर शोडाउन में इलायस के साथ मिलकर जॉन सीना और बॉबी लैश्ले का सामना करने वाले थे लेकिन अब उन्हें इस इवेंट से हटाया जा सकता है।

ओवंस ने सोमवार के रॉ पर 'क्विट' किया था लेकिन यह सिर्फ एक कहानी है क्योंकि ओवंस ने हाल ही में WWE के साथ पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हैं।"

# 9 ब्रे वायट को रिफ्रेश किया जाना

2018 ब्रे वायट के लिए कठिनाइयों से भरा रहा है। अपने निजी जीवन में काफी सारी समझायों से जुझ रहे है वायट कंपनी के ख़राब बुकिंग का शिकार बनें हैं। मैट हार्डी के साथ उनका फिउड और बाद में हुई पार्टनरशिप फैन्स के उम्मीदों पर खड़ी उतरने में नाकाम रही।

WrestleVotes के ट्विटर अकाउंट के मुताबिक ब्रै वायट के कैरक्टर को थोड़ा रिफ्रेश किया जाएगा। उनके कैरक्टर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा लेकिन उन्हें सिंगल्स बैबीफेस के रूप में पुश किया जा सकता हैं। यह वायट के करियर का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव होने जा रहा हैं।

# 8 वैल्वेटीन ड्रीम के साथ हुई कहासुनी

पिछले कुछ हफ्तों से यह अफवाह आ रही थी कि NXT सुपरस्टार वैल्वेटीन ड्रीम को NXT Takeover: ब्रुकलीन 4 में अपने पेंट पर 'Vince Call me up ' लिखने के कारण बैकस्टेज में कहासुनी का सामना करना पड़ा लेकिन अब ऐसा लग रहा कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं।

ड्रीम को हाल ही में Evolve 112 और 113 पे-पर-व्यू के लिए बुक किया गया। Evolve के गेब सोपलस्की ने ट्विटर पर इस बारे में लिखा " यह सारी खबरें बेबुनियादी हैं। हमनें जोपा, एमडी के एमसीडब्ल्यू एरिना में ड्रीम के इतिहास को देखते हुए उन्हें आमंत्रित किया था।ड्रीम यह किसी मजबूरी में नहीं कर रहे है। "

# 7 नेविल का WWE कॉन्ट्रैक्ट

पूर्व NXT और क्रूज़रवेट चैंपियन नेविल के पास कंपनी के टॉप स्टार बनने की क्षमता थीं। लेकिन कार्ड में अपने पॉजिशन से नाराज़ होकर नेविल ने पिछले साल अक्टूबर में WWE से निकल गए।

रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मैल्टजर के मुताबिक WWE ने नेविल को रिलीज करने में काफी समय लिया क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं नेविल NJPW में चले गए।इसी वजह से उन्होंने एक साल तक नेविल के कॉन्ट्रैक्ट को फ्रीज़ कर दिया और लॉकर रूम में एक बायन जहां यह कहा गया था कि अब से सुपरस्टार्स अपने कॉन्ट्रैक्ट से नहीं मुकर पाएंगे।

# 6 स्मैकडाउन लाइव 100 में द रॉक

The Barnburner Podcast की मानें तो WWE ने अक्टूबर 16 को होने वाले स्मैकडाउन 100 के लिए द रॉक के अपीयरेंस को लेकर बातचीत शुरू कर दिया है। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि रॉक इस शो में रैसल करेंगे या नहीं या फिर वह किस सैगमेंट का हिस्सा होंगे।

द रॉक के अपीयरेंस के कारण इससे पहले भी WWE के टीवी रेटिंग में कई बार इजाफा हुआ हैं।द रॉक के अपीयरेंस से स्मैकडाउन के 1000 वें एपिसोड को और ज्यादा स्पेशल बनेगा।

# 5 बैकी लिंच का हील टर्न

CagesideSeats के मुताबिक WWE बैकी लिंच को एक हील के रूप में पेश नहीं कर रही है, शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ उनके फिउड में WWE ने फैन्स को यह तय करने का विकल्प दिया है।

ब्रायन अल्वारेज़ ने रैसलिंग ऑब्जर्वर लाइव पर इस विषय पर बात करते हुए कहा कि इस हफ्ते स्मैकडाउन पर "Bitch" शब्द का उपयोग फैन्स से पॉप पाने के लिए किया गया था।

# 4 कर्ट एंगल की वापसी

PWInsider के मुताबिक WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल WWE रिंग में वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि एंगल किस सुपरस्टार का सामना करेंगे। रॉ से एंगल का छुट्टी लेना इसी कहानी का हिस्सा है और एंगल इस हफ्ते टोरंटो में हुए रॉ पर बैकस्टेज एरिया में थें।

# 3 पॉल हेमन का भविष्य

ब्रॉक लैसनर के WWE छोड़कर UFC में वापसी करने की पुष्टि होने के बाद से ही पॉल हेमन के भविष्य के बारे में काफी कुछ कहा और सुना जा चुका हैं।

रैसलिंग ऑब्जर्वर लाइव की माने तो हेमन जल्द ही WWE टीवी में दिखाई देने वाले हैं।इस शो पर हेमन को रोंडा राउजी के साथ डालने की बात भी कहीं गई। इसके अलावा केविन ओवंस और बॉबी लैश्ले को हेमन के अगले क्लाइंट के रूप में पेश करने की भी अफवाहें आई है। हमें लगता है कि WWE इस विषय पर सस्पेंस बनाए रखना चाहती है ताकि वह हमें आगे चलकर हमें एक बड़ा सरप्राइज दे सके।

# 2 रोमन रेंस का अगला प्रतिद्वंद्वी

SummerSlam में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले रोमन रेंस के भविष्य में क्या लिखा है? हैल इन ए सेल में रेंस ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करने जा रहे है। लेकिन एक लोंग-ट्रम प्लेन नहीं है और स्ट्रोमैन को जल्द ही में इवेंट से हटाया जाएगा।

Si.com के मुताबिक यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंद्वी -ड्रू मैकइंटायर होंगे। इसके मतलब है कि हैल इन ए सेल में स्ट्रोमैन को हार का सामना करना पड़ेगा।

# 1 रैसलमेनिया 35 में द रॉक बनाम द रॉक?

अफवाहों के मुताबिक रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में द रॉक रोमन रेंस का सामना करेंगे।यह रेंस का लगातार पांचवां रैसलमेनिया मेन इवेंट होगा और यह उन्हें आने वाले समय में कंपनी के टॉप स्टार के रूप में स्थापित करेगी।

बर्नबर्नर रेडियो के जो पेशिच के मुताबिक रैसलमेनिया 35 के लिए WWE इस मैच की योजना कर रही है और Ringsidenews.com के रिपोर्ट के मुताबिक द रॉक फिलहाल अगले साल के रॉयल रंबल में शिरकत करने के लिए WWE के साथ बातचीत कर रहे है जिसके बाद द ग्रेट वन हमें रैसलमेनिया 35 में दिखाई देंगे।

लेखक - ब्रायन थॉन्सबर्ग , अनुवादक - संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications