10 WWE सुपरस्टार जिनकी थीम को लंबे समय तक इस्तेमाल किया गया

c3e9b-1510157394-800

अगर आप WWE में सुपरस्टार बनना चाहते है तो आपको सिर्फ रैसलर न होकर वास्तव में एक पूरे पैकेज की तरह होना आवश्यक है। रैसलिंग की क्षमता के अलावा, माइक्रोफोन की स्किल, एक शानदार लुक, और साथ में एंट्रेंस करने का तरीका आना चाहिए। इन सबके के अलावा WWE सपुरस्टार की थीम उनके पैकेज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। कुछ ऐसे थीम सॉन्ग है जो रैसलर्स का सहयोग करते हैं और जब वह परदे के पीछे से इन थीम सांग्स के साथ बाहर आते हैं तो फैंस उन्हें चीयर्स करते हैं। इसी कड़ी में हमारे पास 10 ऐसे सुपरस्टार की लिस्ट है जिनके थीम सॉन्ग का उपयोग WWE ने लंबे समय तक किया।


गोल्डस्ट

साल 1990 में गोल्डस्ट नें WWE में पहली बार रैसलिंग की, तब वह डस्टिन रो़ड्स के रुप में नज़र आते थे। आपको बता दें कि इसके बाद वह WCW में चले गए और फिर WWE में कई गीमिक के साथ वापसी की कोशिश की। फिलहाल वह 20 साल से भी ज्यादा का समय बिता चुके गोल्डस्ट एक ही थीम सॉन्ग के नज़र आए हैं।

कर्ट एंगल

9f979-1510159311-800

साल 1990-2000 में कर्ट एंगल ने प्रो-रैसलर के रुप में करियर शुरु किया, और किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि वह जल्द ही ओलंपिक मेडलिस्ट बन जाएंगे। लगभग 15 साल के बाद भी कर्ट एंगल WWE में सक्रिय हैं। हालांकि फैंस के मुताबिक आज कर्ट एंगल रिंग में रैसलिंग के बेकार हैं। कर्ट एगंल अपने प्रोफेशनल रैसलिंग करियर में एक ही थीम सॉन्ग के साथ नज़र आए।

ट्रिपल एच

44ff9-1510161487-800

ट्रिपल एच ऐसे सुपरस्टार हैं जो कंपनी में लगभग 20 सालों से भी ज्यादा समय से हैं। 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच WWE के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं। ट्रिपल एच की एंट्रेंस म्यूजिक शानदार है जो वर्ल्ड के किसी भी एरिना में जब बजता है तो फैंस का रिएक्शन देखने वाला होता है।

अंडरटेकर

16386-1510163454-800

रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस से हारने के बाद अंडरटेकर ने रिटायरमेंट ले ली। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फैंस को उम्मीद है कि अंडरटेकर एक बार से फिर वापसी करेंगे। जैसा की आप जानते है कि अंडरटेकर रिंग में अपनी म्यूजिक के साथ एंट्री करते हैं और जब वह आते हैं तब एरिना की पूरी लाइट बंद कर दी जाती है।

ब्रॉक लैसनर

ed667-1510235707-800

पिछले 15 सालों से ब्रॉक लैसनर एक शानदार WWE सुपरस्टार के रुप में बने हुए हैं, लेकिन जब वह द बीस्ट इनकार्नेट के रुप में WWE यूनिवर्स के सामने आए तो यह काफी शानदार था। पिछले 15 सालों से लैसनर दूसरों पर हावी होने वाले रैसलर के रुप बने हुए हैं, और वह शुरु से एक ही ऐंट्रेस म्यूजिक पर आ रहे हैं।

द रॉक

b1b74-1510238489-800

प्रो-रैसलिंग के बिजनेस में जितना नाम द रॉक ने कमाया है उतना शायद ही किसी ने कमाया हो। इसके अलावा हॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है, और शायद कुछ सालों बाद हम उन्हें यूएस के प्रेसिडेंट के रुप में देखें। बात करें रॉक के करियर की तो वह एरिना में हमेशा एक ही म्यूजिक में आते थे। उनका थीम सॉन्ग इफ यू स्मैल फैंस के बीच काफी हिट था।

केन

8f989-1510241755-800

हाल ही में हमने WWE में केन की वापसी देखी। इससे पहले केनवॉ नॉक्स काउंटी, टेनेसी के मेयर पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए प्रचार में व्यस्त थे। रेड मशीन के रुप में फेमस केन रिंग में अपनी धमाकेदार एंट्री करते है। 20 साल पहले हमने केन का जो थीम सॉन्ग सुना था वहीं अभी कुछ दिन पहले उनकी वापसी के समय भी हमने यही थीम सॉन्ग सुना।

विंस मैकमैहन

09db1-1510244727-800

शायद आपको विश्वास न हो लेकिन यह सच है कि एक समय ऐसा था कि फैंस को लगता था कि विंस WWE के ओनर नहीं एक अनाउंसर है। अपने करियर के दौरान विंस की स्टीव कोल्ड ऑस्टिन के साथ फिउड को प्रो-रैसलिंग के इतिहास में सबसे सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। विंस की एंट्रेंस केवल दो सॉन्ग पर होती थी। इसके अलावा उन्होंने किसी थीम सॉन्ग की यूज नहीं किया।

शॉन माइकल्स

f4b69-1510257126-800

WWE में शॉन माइकल्स सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक है। अंडरटेकर के साथ फिउड के बाद उनका 20 साल लंबा करियर खत्म हो गया। शॉन के थीम सॉग्स काफी सरल है, लेकिन ऐसा था जो फैंस में एक लहर दौड़ा देता था। अगर शॉन को रिंग में वापसी करने का मौका मिले तो वह अपने पुराने थीम सॉन्ग के साथ एंट्री करना पंसद करेंगे।

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

88068-1510338776-800

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का नाम उन शानदार सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल है जो इस बिजनेस के दिग्गज हैं। एक समय स्टोन कोल्ड ने कंपनी के सबसे प्रभावशाली रैसलर के रुप में जगह बना ली थी। स्टीव ऑस्टिन जब अपने थीम सॉन्ग के क्राउड के सामने आते थे तो वह आग लगा देते थे। अपने करियर में स्टीव ऑस्टिन हमेशा एक ही थीम सॉन्ग में नज़र आए। लेखक: जोश कुलशन, अनुवादक: अंकित कुमार