केनी ओमेगा VS एजे स्टाइल्स
Ad
2016 में बुलेट क्लब से एजे स्टाइल्स को निकलवाने में केनी ओमेगा का बड़ा हाथ रहा था। फिनोमिनल वन ने फिर WWE जॉइन कर लिया। अब ओमेगा के भी WWE आने के कयास लगाए जा रहे हैं। दोनों ने ही कहा है कि वे एक-दूसरे का सामना करना चाहते हैं और रैसलमेनिया इसके लिए परफेक्ट स्टेज हो सकता है। केनी का रैसलिंग स्टाइल काफी मजबूत है और वहीं स्टाइल्स भी किसी से कम नहीं है।
Edited by Staff Editor