काजूचिका ओकाडा VS जॉन सीना
Ad
मिस्टर NJPW VS मिस्टर WWE, जापान के हीरो VS अमेरिका के हीरो। यह एक ड्रीम मुकाबला होगा। ओकाडा एक बेहतरीन रैसलर हैं, वहीं जॉन सीना ने भी कई बड़े मुकाबलों में दिखाया है कि वे किसी से कम नहीं है। सीना ने यह दर्शाया है कि वे हर अलग शैली के रैसलर्स के खिलाफ लड़ने में सक्षम है, वहीं ओकाडा बड़े मुकाबलों में बेहद अच्छा लड़ते हैं। अगर WWE जापान में जाकर इस मैच को करता है तो उसे काफी पॉपुलैरिटी हासिल हो सकती है।
Edited by Staff Editor