मैट रिडल VS द मिज़
Ad
रिडल और मिज़ दोनों का अंदाज़ एक जैसा है। रिडल, जिन्हे किंग ऑफ़ ब्रोज़ भी कहा जाता है, एक मज़ेदार करैक्टर हैं और मिज़ ने भी अपनी काबिलियत दिखानी शुरू कर दी है। रिडल इस मुकाबले में बेबीफेस होंगे और मिज़ अपने अनुभव का इस्तेमाल कर उन्हें हराने की कोशिश करेंगे। हालांकि रिडल का MMA बैकग्राउंड है, लेकिन मिज़ को इस मुकाबले में फायदा मिलेगा।
Edited by Staff Editor