#8 क्रेटोस एवं ट्रिपल एच
'गॉड ऑफ वॉर' नाम के गेम में क्रेटोस नाम का एक किरदार था जो ट्रिपल एच से बेहद मेल खाता है। ऐसी कई चीजें हैं जो इन दोनों में एक समान हैं और अगर आप ये कहें कि एक गेम के किरदार को WWE के 'द गेम' से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है तो ये बात कुछ हद तक मानी भी जा सकती है।
वहीं अगर आप जेम्स बांड सीरीज के सीन बीन से वाकिफ हों तो आप ये जानते होंगे कि दोनों में काफी समानताएं हैं। 90 के दशक में दोनों के बाल लंबे थे और दोनों स्क्रीन पर निगेटिव किरदार किया करते थे। इस उम्र में भी दोनों में काफी समानताएं हैं। इन दोनों ने अबतक रिंग में एक साथ काम नहीं किया है।
#7 ईसी3 एवं एंडी सैम्बर्ग
ईसी3 एवं एंडी सैम्बर्ग में कितनी समानता है ये आप इन दोनों की तस्वीरों से ही समझ सकते हैं। दोनों अपनी इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं और अपने काम को अच्छी तरह से करते हैं। यही वजह है कि फैंस दोनों के फैन हैं लेकिन इन दोनों के बीच रिंग में कैसा काम होगा ये देखना बाकी है।
ईसी3 पिछले साल तक WWE का हिस्सा थे लेकिन वो अप्रैल 2020 में कंपनी द्वारा रिलीज किए गए सुपरस्टार्स में शामिल थे। ऐसे में अगर ये दोनों चाहें तो रिंग या स्क्रीन पर एक साथ काम कर सकते हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों किस तरह का काम करते हैं और उससे एंटरटेनमेंट का स्तर कितना ऊपर जाएगा।