#6 हीथ स्लेटर एवं जस्टिन टर्नर
इन दोनों के बीच की समानता आप ऊपर दी गई तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं। ये दोनों अपने स्पोर्ट में काफी प्रसिद्ध हैं लेकिन एक तरफ जहाँ टर्नर अब भी उसी टीम के साथ हैं, हीथ अब WWE का हिस्सा नहीं हैं। हीथ भी उन रेसलर्स में शामिल थे जिन्हें WWE ने पिछले साल रिलीज कर दिया था।
अगर हीथ चाहें तो टर्नर के साथ एक मैच में काम कर सकते हैं या अगर जस्टिन किसी दिन छुट्टी लेना चाहें तो हीथ उनकी जगह ले सकते हैं। वैसे इस समय दोनों ही अपने स्पोर्ट में व्यस्त हैं तो ये देखना होगा कि ये दोनों कब एक साथ या आमने सामने होते हैं और उससे किस तरह के परिणाम देखने को मिलते हैं।
#5 ऐज एवं जेसन वर्थ
ऐज भले ही WrestleMania में दस साल बाद नजर आएँगे लेकिन कोई भी इस बात से इंकार नहीं कर सकता है कि अगर ऐज चाहें तो जेसन वर्थ को अपनी जगह मैच का हिस्सा बनाकर वो सबको अचंभित कर सकते हैं। इन दोनों में काफी समानताएं हैं जो आप इनकी तस्वीर देखकर भी समझ सकते हैं।
जेसन 2019 तक लॉस एंजेल्स डॉजर्स के लिए एक ऑउटफील्डर के तौर पर खेलते थे लेकिन वो अब टीम से दूर हैं। ऐसे में अगर WWE इनको WrestleMania में सरप्राइज के तौर पर बुलाती है और ऐज अपने हमशक्ल को एक स्पीयर दे देते हैं तो उससे मैच से पहले हुआ ये एक्शन फैंस को रोमांचित कर देगा।