#4 मिशेल जॉय फेल्प्स एवं निकी बैला
मिशेल जॉय फेल्प्स और निकी बैला के बीच में इतनी समानता है कि एक समय पर इसके बारे में खुद फेल्प्स ने जानकारी दी थी। दरअसल ऐसा हुआ कि मिशेल अपने परिवार के साथ टीवी देख रही थीं जब उनके जैसी दिखने वाली एक महिला टीवी पर आई। उस समय उनके परिवार वालों को लगा कि मिशेल ने अपनी कंपनी बिना किसी को बताए बदल ली है।
मिशेल ने इसके बारे में अपने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी थी। फ्लेप्स 'बिहाइंड द ग्लव्स' नाम के प्रोमोशन के लिए अनाउंसर का काम करती हैं। निकी बैला आखिरी बार WWE के शो Evolution में नजर आई थीं और वो 2020 में घोषित हॉल ऑफ फेम इंडक्शन लिस्ट का भी हिस्सा हैं।
#3 जॉन सीना एवं मार्क वाह्ल्बर्ग
जॉन सीना एवं मार्क वाह्ल्बर्ग, दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं लेकिन जहाँ जॉन ने रिंग में भी एक्शन किया है वहीं मार्क ने अबतक रिंग में एंट्री नहीं की है। मार्क रेसलिंग और खासकर WWE के बड़े फैन हैं। वो जॉन के साथ फिल्मों में तो नजर आए हैं लेकिन दोनों रेसलिंग रिंग में साथ नहीं आए हैं।
जॉन और मार्क अगर एक टैग टीम या फिर विरोधियों के तौर पर मैच लड़ेंगे तो उससे दोनों इंडस्ट्रियों को फायदा होगा। जॉन दोनों ही जगहों पर खासे प्रसिद्ध हैं जबकि मार्क को जॉन की मदद से अपनी जगह बनाने में सफलता मिल जाएगी। मार्क रेसलिंग के प्रति अपनी रूचि को पहले ही साझा कर चुके हैं।