#1 समोआ जो
जनवरी में समोआ जो ने रॉ पर एक प्रोमो कट किया जिसके आधार पर वो रॉयल रंबल में जॉन सीना की धुनाई करेंगे। उसी दिन उन्हें चोट लग गई और WWE के प्लान्स पर पानी फिर गया। अभी बुकर-टी के पॉडकास्ट पर जो ने कहा कि ये प्रत्येक सप्ताह के ऊपर निर्भर करता है और उनकी इंजरी इतनी भयावह नहीं है जिसकी वजह से हम इन्हें मार्च के मध्य तक रिंग में देख सकते हैं।
अब उम्मीद है कि अगर ये सीना के साथ लड़े तो एक जबरदस्त मैच होगा और अगर सीना-टेकर मैच ना हुआ तो ये अच्छा ऑप्शन होगा।
लेखक: ytwrestling club, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor