#7 समीर सिंह
2017 में अगर जिंदर महल चैंपियन रहे तो उसमें इन सिंह ब्रदर्स का एक बहुत बड़ा हाथ है क्योंकि ये हमेशा ही किसी भी तरह से जिंदर को जिताने का प्रयास करते थे। समीर और सुनील ने WWE क्रूज़रवेट क्लासिक टूर्नामेंट, NXT और 205 लाइव पर भी कम्पीट किया है, और उसके बाद ये जिंदर के साथ जुड़े। बॉबी रूड के साथ जनवरी में एक मुठभेड़ के दौरान समीर को एक टॉर्न ACL की वजह से बाहर जाना पड़ा और ये 6 से 9 महीने के बाद ही वापस आएंगे, जिसका अर्थ है 2018 के अंत में।
Edited by Staff Editor