#5 जेसन जॉर्डन
जेसन जॉर्डन का कर्ट एंगल के दत्तक पुत्र के तौर पर दिखाया जाना एक बेहद पुरानी कहानी की तरफ इशारा कर रहा था जिसमें पहले मिस्टर कैनेडी को विंस मैकमैहन का दत्तक पुत्र बताया जाना था। लेकिन 2007 के स्टेरॉयड स्कैंडल में उनका नाम आने के बाद हॉर्न्सवॉगल को विंस का दत्तक पुत्र बताया गया।
जेसन को बहुत ही अच्छे से इस कहानी में लाया गया ताकि वे रैसलमेनिया पर सैथ रॉलिन्स के साथ लड़ सकें लेकिन उससे पहले ही जॉर्डन को चोट लग गई और वो अब सर्जरी कराएंगे जिसकी वजह से वो अब रैसलमेनिया के बाद ही वापस आएंगे।
Edited by Staff Editor