#4 ड्रू मैकइंटायर
पहले भी WWE का हिस्सा रहे ड्रू का करियर एक बार कम्पनी से बाहर जाकर अच्छे प्रदर्शन के कारण दूसरी बार शुरू हुआ।ऐसा लग रहा था कि वो धमाल करेंगे लेकिन तभी NXT टेकओवर: वारगेम्स पर वो अपने मैच के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें टाइटल अपने प्रतिद्वंदी अल्मास को देनी पड़ी।
हाल में दिए इंटरव्यू में उन्होंने रैसलमेनिया वीकेंड पर वापसी की उम्मीद जताई है जिसके बाद ये उम्मीद है कि वो या तो NXT मैच या फिर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में एंट्री करके अपनी मेन रॉस्टर एंट्री करेंगे।
Edited by Staff Editor