#2 डीन एम्ब्रोज़
2017 की सबसे बड़ी खबर थी शील्ड का दोबारा बनना और उस समय ये भी उम्मीद थी कि रॉलिन्स के साथ मिलकर एम्ब्रोज़ रॉ टैग टीम टाइटल्स को दोबारा से जीत लेंगे। लेकिन डीन ट्राइसेप इंजरी की वजह से बाहर हुए और उनकी जगह ली जेसन जॉर्डन ने, जिसके साथ रॉलिन्स ने टैग टाइटल्स जीते और फिर बार के हाथों उसे हार बैठे।
पहले ये प्लान था कि डीन रोमन और रॉलिन्स पर प्रहार करेंगे और फिर रॉलिन्स के साथ रैसलमेनिया 34 तक अपना फिउड ले जाकर उसे वहां समाप्त करेंगे। उसकी जगह ये मुमकिन है कि वो 9 महीने बाहर रहकर समरस्लैम पर वापसी करें। अगर WWE चाहे तो इन दोनों के बीच तब फिउड की शुरुआत करके सर्वाइवर सीरीज तक ले जा सकता है।
Edited by Staff Editor