Ad
नेथन जोंस को लोग इसलिए भी याद रखते है क्योंकि WWE में अपने छोटे से करियर के दौरान वो अंडरटेकर के साथ स्टोरीलाइन में आए थे। उन्होंने डैडमैन के साथ टैग टीम बनाते हुए रैसलमेनिया 19 में ए-ट्रेन और बिग शो के खिलाफ लड़ना, लेकिन WWE उनसे इतनी निराश हुई की उन्होंने जोंस को उस मैच से हटा दिया और अंत में अंडरटेकर ने अकेले ही उस मैच में हिस्सा लिया। उस मैच के बाद उन्हें अपनी स्किल सुधारने के लिए वापस भेज दिया गया, लेकिन वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। WWE में वापस आने के बाद वो ब्रॉक लैसनर के साथ स्टोरी में नज़र आए, जहां उन्होंने उनकी टीम की तरफ से कर्ट एंगल की टीम के खिलाफ मैच लड़ा। हालांकि वो एक बार फिर नाकाम रहे और जल्द ही रिटायर हो गए।
Edited by Staff Editor