# अल्टिमेट वॉरियर
90 के दशक में हल्क होगन के डोमिनेंस के समय पूर्व चैम्पियन अल्टिमेट वॉरियर थे, जिन्होंने होगन को चैलेंज किया। उन्होंने यहाँ तक कि रैसलमेनिया VI में हल्क होगन को हराकर ही WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम करी थी।
अल्टिमेट वॉरियर सिर्फ एक ही बार WWF चैम्पियन बने, उसके पीछे का कारण यह भी था कि उनके अंदर रैसलिंग की स्किल्स मौजूद नहीं थी। WWE से जाने के बाद वॉ दो बाद वापस आए, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए और उसके लिए वो किसी और को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते।
Edited by Staff Editor