7 अप्रैल 2006 को जब अंडरटेकर, मार्क हेनरी के साथ मैच लड़ रहे थे, तब द ग्रेट खली ने अंडरटेकर पर हमला करकर WWE यूनिवर्स को चौका दिया। उसके बाद WWE में डैब्यू करने वाले पहले भारतीय भी बने और उसके बाद मैच दर मैच जीतने के बाद उन्होंने सबको हैरान कर दिया। अंडरटेकर से हारने के बाद उन्हें ECW में भेज दिया गया और वो रॉ में एक साल बाद ही नज़र आए, जब जॉन सीना के साथ WWE चैंपियनशिप के खिलाफ मैच हार गए। उसके बाद वो वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन बने, जोकि एज ने खाली करी थी और वो 20 मैन बैटल रॉयल जीते थे। हालांकि यह सब यह बात नहीं छुपा सकती कि उनको रैसलिंग नहीं आती थी। आखिरकार नवंबर 2014 में खली का कांट्रैक्ट खत्म हो गया और खली को WWE से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। खली सबको एंटरटेन करते थे, लेकिन उनकी माइक के साथ स्किल इतनी अच्छी नहीं थी और इसी कारण वो सफल नहीं हो पाए।