आमतौर पर जब नए साल की शुरुआत होती है तो हम बहुत सारी योजनाएं बनाते हैं और उन चीजों को पूरा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन साल खत्म होते-होते हम देखते हैं कि हमनें जो योजनाएं बनाई हैं वह पूरी नहीं हुई हैं। यहीं चीजें हम WWE सुपरस्टार के लिए भी कह सकते हैं जिन्होंने इस साल की शुरुआत तो काफी शानदार तरीके से की, लेकिन आखिर में देखा जाए तो उनके लिए यह साल कुछ खास नहीं रहा है। इसी कड़ी में एक नज़र डालते है उन 10 रैसलर्स पर जिनका साल 2017 अच्छा नहीं रहा।
बैरन कॉर्बिन
साल 2016 में मिड कार्ड के रुप बैरन कॉर्बिन की साल 2017 में शुरुआत काफी खराब रही, जब जनवरी में स्मैकडाउन के एपिसोड पर उन्हें सीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद रैसलमेनिया 33 पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज के साथ हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्हें नाकामुरा और सैमी जैन से हार का सामना करना पड़ा, बावजूद इसके वह यूनाइटेड स्टेट चैंपियन बने। कुल मिलाकर देखा जाए तो उनके लिए यह साल अच्छा नहीं रहा, वह जरुर इसे भूलने की कोशिश करेंगे।
रुसेव
यह कहना काफी अजीब लगता है कि WWE के शुरुआती दिनों में काफी खतरनाक होने के बावजूद रुसेव का यह साल कुछ ठीक नहीं रहा। साल के शुरुआत में बैटलग्राउंड पर उन्हें सीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद समरस्लैम पर रैंडी ऑर्टन के हाथों 10 सेकेंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हम उम्मीद करते हैं कि रुसवे का आने वाला साल काफी अच्छा हो।
बैकी लिंच
साल 2017 में बैकी लिंच से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन जब-जब वह बड़े मैच में शामिल हुई उन्हें हार का ही मुंह देखना पड़ा। एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ वह स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप हार गई। इसके बाद रैसलमेनिया 33 पर सिक्स-पैक्स चैलेंज में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सर्वाइवर सीरीज पर बैकी लिंच रॉ बनाम स्मैकडाउन सीरीज मैच में शामिल थी, लेकिन यहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन
इस साल के शुरुआत में ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने रॉ टैग टीम टाइटल जीता, जिसके बाद रैसलमेनिया पर भी उन्होंने जीत हासिल की, लेकिन इस जीत के बाद वह पूरी से फिसल गए। इस समय उन्हें बिल्कुल सही तरीके से बुक नहीं जा रहा है। WWE को शायद नहीं पता है कि वह क्या कर सकते हैं। उन्हें जल्द की एक बिग पुश की जरुरत है।
फिन बैलर
हम जानते है कि फिन बैलर को इस लिस्ट में शामिल करना सही नहीं है, लेकिन जिस तरह से फिन बैलर का ये साल रहा है उसको देखते हुए हमें फिन को इस लिस्ट में शामिल करना पड़ा। फिन बैलर ने जब मेन रोस्टर में डेब्यू किया तब वह यूनिवर्सल चैंपियन बने, लेकिन चोट के बाद वह साइडलाइन हो गए। वापसी के बाद बैलर, इलायस सैमसन और ब्रे वायट के स्टोरीलाइन में शामिल हुए। फिन बैलर की सैमसन और ब्रे वायट के स्टोरीलाइन बिल्कुल भी दमदार नहीं थी, और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। उम्मीद करते हैं आने वाले साल में फिन बैलर को अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल होने का मौका मिलेगा।
साशा बैंक्स
साल 2016 साशा बैंक्स के लिए काफी शानदार रहा, उन्होंने कई मौकों पर रॉ विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके बाद वह शार्लेट फ्लेयर के साथ भी मुकाबले के लिए शामिल हुई। हालांकि साल 2017 उनके लिए सही नहीं रहा। समरस्लैम पर उन्होंने एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ पहला टाइटल जीता जो उन्होंने 4 दिन में गंवा दिया। हमारे ख्याल से कंपनी को उनकी गिमिक पर ध्यान देना होगा।
डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़ साल 2016 में स्मैकडाउन रोस्टर पर लीडिंग मैन थे, लेकिन साल 2017 में ऐसा कुछ नहीं हुआ। रैसलमेनिया 33 पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप जीतने के बाद भी वह टाइटल की वैल्यू नहीं बढ़ा सके। द शील्ड के रुप में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के साथ वापस आने के बाद उन्होंने टैग टीम टाइटल जीता। WWE ने शायद उनके लिए आगे कोई जरुर बढ़ा प्लान बनाया होगा।
टाय डिलिंजर
मेन रोस्टर पर डेब्यू करने के बाद टाय डिलिंजर को कर्ट हॉकिंस और ऐडन इंग्लिश के साथ बड़े ही खराब तरीके से बुक किया गया। हार के बावजूद भी उन्हें फैंस का ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली। टाय डिलिंजर NXT के पॉपुलर रैसलर है, लेकिन WWE में आने के बाद उनका करियर वैसा नहीं रहा जैसा पहले था। उम्मीद करते हैं कि WWE उनके लिए कुछ जरुर सोचेगा।
डॉल्फ ज़िगलर
डॉल्फ ज़िगलर का साल 2016 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था, जिसके बाद हमें उम्मीद की साल 2017 उनके लिए कुछ खास रहेगा, लेकिन इस साल भी कुछ ऐसा नहीं जिससे हम कह सके कि यह डॉल्फ के लिए यादगार था। इस साल उन्होंने एजे स्टाइल्स और बॉबी रूड़ के खिलाफ जीत हासिल की और टाइटल के लिए सामने आए, लेकिन वह टाइटल अपने नाम नहीं कर पाए। यह ऐसा समय है कि या तो WWE उनका सही तरीके से यूज करे या फिर कंपनी से निकाल दे।
शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा ने जब इस साल स्मैकडाउन लाइव में डेब्यू किया तब हम उनको लेकर काफी उत्साहित थे, लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि मेन रोस्टर पर आने के बाद उन्हें कुछ इस तरह बुक किया गया जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं थी। हम उम्मीद करते है कि NXT के सबसे बड़े सुपरस्टार के रुप में रहे नाकामुरा के WWE में अगला साल अच्छा हो। लेखक: सुनील जोसफ, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव