10 मशहूर सुपरस्टार्स जिनके साथ WWE ने सही नहीं किया
WWE अपने इतिहास में कई रैसलर्स को स्टार्स बनाने में कामयाब रही है लेकिन कुछ सुपरस्टार्स को बर्बाद करने में भी इतनी ही जिम्मेदार है। जाहिर सी बात है कि इसमें हमेशा WWE की गलती नहीं होती है। खासकर एक सुपरस्टार की सफलता कई चीजों पर निर्भर करती है लेकिन कई ऐसे भी मौके हैं जब WWE ने ऐसा होने में एक बड़ा रोल निभाया है।आइए जानते हैं उन 10 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें WWE ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
#10 द मिज 
द मिज़ इस समय WWE के सबसे अच्छे मिड-कार्ड हील रैसलर्स में से एक हो सकते हैं। हालांकि कंपनी में उन्होंने अब तक जितनी उपलब्धि हासिल की है वो उससे कई ज्यादा हो सकती थी। भले ही द मिज़ एक समय पूर्व WWE चैंपियन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, टैग टीम चैंपियन और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हो लेकिन उसके बाद से ही कंपनी ने उनका इस्तेमाल अच्छी तरीके से नहीं किया है।
द मिज़ माइक्रोफोन पर भी काफी अच्छे हैं। द मिज़ में रैंडी ऑर्टन, द रॉक, सैथ रॉलिन्स और कई दूसरे स्टार्स की तरह एक अच्छा हील चैंपियन बनने की काबिलियत है लेकिन फिर भी WWE इस बात को नहीं समझ रही है।
1 / 10
NEXT
Advertisement
Advertisement