10 मशहूर सुपरस्टार्स जिनके साथ WWE ने सही नहीं किया

The Miz,

WWE अपने इतिहास में कई रैसलर्स को स्टार्स बनाने में कामयाब रही है लेकिन कुछ सुपरस्टार्स को बर्बाद करने में भी इतनी ही जिम्मेदार है। जाहिर सी बात है कि इसमें हमेशा WWE की गलती नहीं होती है। खासकर एक सुपरस्टार की सफलता कई चीजों पर निर्भर करती है लेकिन कई ऐसे भी मौके हैं जब WWE ने ऐसा होने में एक बड़ा रोल निभाया है। आइए जानते हैं उन 10 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें WWE ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।

#10 द मिज

द मिज़ इस समय WWE के सबसे अच्छे मिड-कार्ड हील रैसलर्स में से एक हो सकते हैं। हालांकि कंपनी में उन्होंने अब तक जितनी उपलब्धि हासिल की है वो उससे कई ज्यादा हो सकती थी। भले ही द मिज़ एक समय पूर्व WWE चैंपियन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, टैग टीम चैंपियन और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हो लेकिन उसके बाद से ही कंपनी ने उनका इस्तेमाल अच्छी तरीके से नहीं किया है। द मिज़ माइक्रोफोन पर भी काफी अच्छे हैं। द मिज़ में रैंडी ऑर्टन, द रॉक, सैथ रॉलिन्स और कई दूसरे स्टार्स की तरह एक अच्छा हील चैंपियन बनने की काबिलियत है लेकिन फिर भी WWE इस बात को नहीं समझ रही है।

#9 बेलीBayley,

मानो या ना मानो WWE बेली को बर्बाद करने में कामयाब रही है। बेली ने शुरुआत 1 साल से कम में विमेंस टाइटल को जीतकर उसे शार्लेट, जैक्स और साशा बैंक्स के खिलाफ डिफेंड करके की थी। जल्द ही वह अपना टाइटल सुपरस्टार शेक-अप में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ हार गईं और वहीं से चीजें बिगड़ने लगी। बढ़ते हैं उसके 1 साल बाद और अब बेली डॉक्टर शेल्बी की सलाह ले रहीं हैं ताकि वह अपनी दोस्त साशा बैंक्स के साथ बिगड़े संबंध को सुधार सकें। ना केवल ये बेली और साशा बैंक्स के लिए समय बर्बाद करने वाला काम है, इससे यह साफ पता लगता है यह दोनों कंपनी की नजर में कहां खड़े होते हैं।

#8 नेओमीNaomi,

अपने ग्लो किरदार को सामने लाने के कारण नेओमी काफी ज्यादा क्रेडिट की हकदार हैं। खासकर की वह WWE की सबसे शानदार एंट्रेंस में से एक हैं। लेकिन WWE इनके साथ ज्यादा कुछ कर नहीं रही है। नेओमी स्मैकडाउन की सबसे मशहूर बेबीफेस होने के बजाए मिड-कार्ड में रह रही हैं। WWE इनका इस सवाल ठीक तरह से नहीं कर रही है और इस दिशा में जा रही है जहां पर थोड़ी दूरी और बढ़ने से एक मिड-कार्ड स्टार का करियर पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।

#7 ब्रे वायटBray Wyatt,

ब्रे वायट और द वायट फैमिली ने साल 2012 में अपना डेब्यू किया और वहीं WWE ने भी इन पर काफी समय लगाया और मेहनत की। बाद में चलकर यह एक मिडकार्ड टीम बन गई और यहीं से यह नीचे गिरती रही। WWE ने इन्हें उठाने के लिए सब कुछ क्या, यहां तक कि इन्हें कई बार तोड़ा और वापस जोड़ा भी लेकिन कुछ काम नहीं किया। यहां तक की WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी इस टीम में डाला लेकिन यह आइडिया भी काम नहीं कर पाया। आखिर में साल 2017 के WWE ड्राफ्ट के बाद ब्रे वायट स्मैकडाउन लाइव में आ गए और यह टीम टूट गई।

#6 कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोजGallows and Anderson, WWE,

कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज कभी भी टॉप पर नहीं जाने वाले लेकिन वह उससे कई गुना ज्यादा के हकदार हैं,जितना WWE ने उन्हें अब तक दिया है। यहां तक कि WWE ने इन दोनों पर काम करना पहले ही बंद कर दिया था। खासकर की जब इन्हें एजे स्टाइल्स से अलग कर दिया गया और फिर इनके टाइटल रन ने भी कुछ मदद नहीं की। WWE को शुरुआत में थोड़ी सफलता जरूर मिली थी जब इन दोनों को एजे स्टाइल्स के साथ मिलाकर द क्लब का निर्माण फिर से किया गया, लेकिन यह सब बर्बाद हो गया जब स्टाइल्स स्मैकडाउन लाइव में चले गए। बाद में इन दोनों ने टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की जो कि काफी अच्छी होती, अगर WWE जानती कि इनके साथ आगे क्या करना है।

#5 बॉबी रूडBobby Rhoode,

उन्होंने शुरुआत NXT में एक हील के तौर पर की थी लेकिन WWE उन्हें मेन रोस्टर पर एक बेबीफेस की तरह लेकर आई। WWE ने एक खराब निर्णय लिया और इन्हें जिगलर के साथ दुश्मनी में डाल दिया जिसने इन्हें एक टॉप फेस बनाने की जगह इनकी खामियों को बेनकाब करने में ज्यादा मदद की। जिगलर के साथ चली फिउड को जीतने के बाद इन्हें सर्वाइवर सीरीज की स्मैकडाउन टीम के लिए लड़ने का मौका दिया गया लेकिन वह दूसरे रैसलर बने जिन्हें स्ट्रोमैन ने एलिमिनेट किया। बाद में इन्होंने यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप जीती और फैंस को लगा कि यह इनके लिए एक अच्छा कदम है लेकिन अगले ही पे-पर-व्यू में रैंडी ऑर्टन के हाथों इन्हें हार का सामना करना पड़ा और रैसलमेनिया 34 में एक बार फिर इनकी हार हुई।

#4 सैमी जेनSami Zayn,

भले ही सैमी जेन के मेन रोस्टर करियर की शुरुआत इतनी अच्छी ना रही हो। खासकर की तब जब जॉन सीना के साथ मैच के पहले ही उनके कंधों में चोट लग गई थी। उनकी वापसी के बाद चीजें सिर्फ खराब होती गई ना केवल WWE ने उनकी वापसी मेन रोस्टर में करवाने से पहले उन्हें NXT में डाला, उन्होंने वहां पर जेन से ज्यादा काम भी नहीं कराया। जरूर WWE ने फैंस को सैमी जेन बनाम केविन ओवंस दिया लेकिन यह दुश्मनी आगे बढ़ती रही और इसकी क्वालिटी कम होती गई। बाद में इन्हें क्रिस जैरिको के साथ दुश्मनी में डाला गया जहां वह हारे और इन्हें फिर स्ट्रोमैन के साथ कई मुकाबलों में भी डाला गया। अगर कुछ नहीं तो WWE इनके साथ एक एक्सपेरिमेंट कर सकती थी जो कि काम भी करता अगर जेन और ओवंस को एक को-चैंपियन के तौर पर लड़ाया जाता लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

#3 असुकाAsuka,

असुका और उनके फैंस उनकी स्ट्रीक को आगे बढ़ते हुए और उन्हें टाइटल जीतते हुए देखना चाहते थे। लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा कुछ भी नहीं हुआ यहां तक की इनकी पहली हार शार्लेट के खिलाफ रैसलमेनिया 34 में हुई और उन्होंने अभी तक अपनी हार से वापसी नहीं की है। WWE ने उन्हें एक हफ्ते तक टीवी से दूर रखने का फैसला किया और उन्हें शार्लेट और नेओमी के साथ मिलकर द इकॉनिक्स के साथ लड़ाया। बाद में उन्होंने नेओमी के साथ मिलकर एक टैग टीम मैच लड़ा लेकिन यहां पर असुका की दूसरी हार हुई। अगर यह सब इतना खराब नहीं था तो WWE ने उन्हें कार्मेला के साथ स्मैकडाउन लाइव विमेंस टाइटल के लिए दुश्मनी में डाला और मनी इन द बैंक में जेम्स एल्सवर्थ ने अपनी वापसी की जिससे असुका को मैच में हार का सामना करना पड़ा। असुका को फिर एल्सवर्थ के साथ वन-ऑन-वन मैच में डाला गया जिसका अंत कार्मेला ने असुका पर हमला करके किया। इसे WWE के इतिहास की सबसे बड़ी गलती के रूप में देखा जाना चाहिए।

#2 शिंस्के नाकामुराShinsuke Nakamura,

एक और इंटरनेशनल स्टार जोकि WWE का टॉप रैसलर बन सकता था वह शिंस्के नाकामुरा हैं, लेकिन इन्हें भी WWE ने बर्बाद कर दिया। इन्होंने शुरूआत जिगलर के साथ हुई दुश्मनी से की जिसमें नाकामुरा जीत गए। बाद में WWE ने उन्हें जिंदर महल के खिलाफ WWE टाइटल मैच में डाला। यहीं से चीजें बिगड़ने लगी जब लगातार दो पे-पर-व्यू में नाकामुरा जिंदर महल के खिलाफ हारे। WWE ने नाकामुरा को बचाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन धीरे-धीरे फैंस ने इन पर विश्वास करना छोड़ दिया। लेकिन अगले साल काफी अच्छा हुआ जब नाकामुरा ने रोमन रेंस को टॉप रोप से बाहर फेंक कर रॉयल रंबल को जीता और रैसलमेनिया 34 में एक टाइटल मैच कंफर्म किया। WWE ने पहले से ही टाइटल स्टाइल्स को दे दिया था ताकि रैसलमेनिया 34 में इनका ड्रीम मैच हो सके। दुर्भाग्यवश सभी अच्छी चीजें रुक गईं और WWE ने रैसलमेनिया 34 में स्टाइल्स के खिलाफ हारने के बाद नाकामुरा का हील टर्न करा दिया। नाकामुरा को री-मैच दिया गया जिसमें फिर से इन्हें हार का सामना करना पड़ा जिससे नाकामुरा के फैंस को काफी दुख हुआ। WWE ने नाकामुरा को एक मैच जिताकर और अगले दो मुकाबलों को ड्रा करा कर इन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन फैंस ने इन्हें एक टॉप रैसलर की तरह देखना छोड़ दिया था। शायद यह चीज़ एक दिन बदल जाए या फिर नाकामुरा न्यू जापान में चले जाए, लेकिन WWE ने अभी इन्हें बर्बाद कर दिया है।

#1 रोमन रेन्स Roman Reigns,

WWE ने इन्हें सिंगल स्टार बनाने के लिए काफी जल्दी पुश करना शुरू कर दिया जो कि साफ-साफ दिख रहा था जब रोमन एक प्रोमो भी नहीं दे पा रहे थे, इन्हें क्राउड के साथ जुड़ने में काफी दिक्कतें आ रही थी और इनमें उतना टैलेंट भी नहीं था । WWE ने बार-बार कोशिश की तांकि रोमन को टाइटल दिया जा सकें, लेकिन हर बार उन्हें फैंस का गुस्सा सहना पड़ा। यहां तक कि WWE ने रैसलमेनिया 33 द अंडरटेकर को भी रोमन के हाथों हराया लेकिन यह भी काम नहीं किया। इसके अलावा WWE में रोमन को लगातार कई रैसलमेनिया में मेन इवेंट कराया और हर बार फैंस ने इनसे नफरत ही की। WWE ने रोमन रेन्स को एक सुपरस्टार के तौर पर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है और अभी भी वह हर बार इन्हें पुश करने की कोशिश कर रही है। अभी ऐसा लगता है कि इन दिनों WWE रेन्स को एक हील की तरह पुश कोशिश कर रही है जो कि एक अच्छा आइडिया और देखने को कुछ नया है। दुर्भाग्यवश, रेन्स के लिए, अभी भी कई फैंस हैं जो रेस को एक टॉप गाए की तरह नहीं देखना चाहते हैं लेखक- ब्रायन थोर्न्सबर्ग अनुवादक-आरती शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications