#1 रोमन रेन्स WWE ने इन्हें सिंगल स्टार बनाने के लिए काफी जल्दी पुश करना शुरू कर दिया जो कि साफ-साफ दिख रहा था जब रोमन एक प्रोमो भी नहीं दे पा रहे थे, इन्हें क्राउड के साथ जुड़ने में काफी दिक्कतें आ रही थी और इनमें उतना टैलेंट भी नहीं था । WWE ने बार-बार कोशिश की तांकि रोमन को टाइटल दिया जा सकें, लेकिन हर बार उन्हें फैंस का गुस्सा सहना पड़ा। यहां तक कि WWE ने रैसलमेनिया 33 द अंडरटेकर को भी रोमन के हाथों हराया लेकिन यह भी काम नहीं किया। इसके अलावा WWE में रोमन को लगातार कई रैसलमेनिया में मेन इवेंट कराया और हर बार फैंस ने इनसे नफरत ही की। WWE ने रोमन रेन्स को एक सुपरस्टार के तौर पर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है और अभी भी वह हर बार इन्हें पुश करने की कोशिश कर रही है। अभी ऐसा लगता है कि इन दिनों WWE रेन्स को एक हील की तरह पुश कोशिश कर रही है जो कि एक अच्छा आइडिया और देखने को कुछ नया है। दुर्भाग्यवश, रेन्स के लिए, अभी भी कई फैंस हैं जो रेस को एक टॉप गाए की तरह नहीं देखना चाहते हैं लेखक- ब्रायन थोर्न्सबर्ग अनुवादक-आरती शर्मा