#9 बेली मानो या ना मानो WWE बेली को बर्बाद करने में कामयाब रही है। बेली ने शुरुआत 1 साल से कम में विमेंस टाइटल को जीतकर उसे शार्लेट, जैक्स और साशा बैंक्स के खिलाफ डिफेंड करके की थी। जल्द ही वह अपना टाइटल सुपरस्टार शेक-अप में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ हार गईं और वहीं से चीजें बिगड़ने लगी। बढ़ते हैं उसके 1 साल बाद और अब बेली डॉक्टर शेल्बी की सलाह ले रहीं हैं ताकि वह अपनी दोस्त साशा बैंक्स के साथ बिगड़े संबंध को सुधार सकें। ना केवल ये बेली और साशा बैंक्स के लिए समय बर्बाद करने वाला काम है, इससे यह साफ पता लगता है यह दोनों कंपनी की नजर में कहां खड़े होते हैं।
Edited by Staff Editor