#8 नेओमी अपने ग्लो किरदार को सामने लाने के कारण नेओमी काफी ज्यादा क्रेडिट की हकदार हैं। खासकर की वह WWE की सबसे शानदार एंट्रेंस में से एक हैं। लेकिन WWE इनके साथ ज्यादा कुछ कर नहीं रही है। नेओमी स्मैकडाउन की सबसे मशहूर बेबीफेस होने के बजाए मिड-कार्ड में रह रही हैं। WWE इनका इस सवाल ठीक तरह से नहीं कर रही है और इस दिशा में जा रही है जहां पर थोड़ी दूरी और बढ़ने से एक मिड-कार्ड स्टार का करियर पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।
Edited by Staff Editor