#7 ब्रे वायट ब्रे वायट और द वायट फैमिली ने साल 2012 में अपना डेब्यू किया और वहीं WWE ने भी इन पर काफी समय लगाया और मेहनत की। बाद में चलकर यह एक मिडकार्ड टीम बन गई और यहीं से यह नीचे गिरती रही। WWE ने इन्हें उठाने के लिए सब कुछ क्या, यहां तक कि इन्हें कई बार तोड़ा और वापस जोड़ा भी लेकिन कुछ काम नहीं किया। यहां तक की WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी इस टीम में डाला लेकिन यह आइडिया भी काम नहीं कर पाया। आखिर में साल 2017 के WWE ड्राफ्ट के बाद ब्रे वायट स्मैकडाउन लाइव में आ गए और यह टीम टूट गई।
Edited by Staff Editor