#6 कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज कभी भी टॉप पर नहीं जाने वाले लेकिन वह उससे कई गुना ज्यादा के हकदार हैं,जितना WWE ने उन्हें अब तक दिया है। यहां तक कि WWE ने इन दोनों पर काम करना पहले ही बंद कर दिया था। खासकर की जब इन्हें एजे स्टाइल्स से अलग कर दिया गया और फिर इनके टाइटल रन ने भी कुछ मदद नहीं की। WWE को शुरुआत में थोड़ी सफलता जरूर मिली थी जब इन दोनों को एजे स्टाइल्स के साथ मिलाकर द क्लब का निर्माण फिर से किया गया, लेकिन यह सब बर्बाद हो गया जब स्टाइल्स स्मैकडाउन लाइव में चले गए। बाद में इन दोनों ने टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की जो कि काफी अच्छी होती, अगर WWE जानती कि इनके साथ आगे क्या करना है।
Edited by Staff Editor