#5 बॉबी रूड उन्होंने शुरुआत NXT में एक हील के तौर पर की थी लेकिन WWE उन्हें मेन रोस्टर पर एक बेबीफेस की तरह लेकर आई। WWE ने एक खराब निर्णय लिया और इन्हें जिगलर के साथ दुश्मनी में डाल दिया जिसने इन्हें एक टॉप फेस बनाने की जगह इनकी खामियों को बेनकाब करने में ज्यादा मदद की। जिगलर के साथ चली फिउड को जीतने के बाद इन्हें सर्वाइवर सीरीज की स्मैकडाउन टीम के लिए लड़ने का मौका दिया गया लेकिन वह दूसरे रैसलर बने जिन्हें स्ट्रोमैन ने एलिमिनेट किया। बाद में इन्होंने यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप जीती और फैंस को लगा कि यह इनके लिए एक अच्छा कदम है लेकिन अगले ही पे-पर-व्यू में रैंडी ऑर्टन के हाथों इन्हें हार का सामना करना पड़ा और रैसलमेनिया 34 में एक बार फिर इनकी हार हुई।
Edited by Staff Editor