#4 सैमी जेन भले ही सैमी जेन के मेन रोस्टर करियर की शुरुआत इतनी अच्छी ना रही हो। खासकर की तब जब जॉन सीना के साथ मैच के पहले ही उनके कंधों में चोट लग गई थी। उनकी वापसी के बाद चीजें सिर्फ खराब होती गई ना केवल WWE ने उनकी वापसी मेन रोस्टर में करवाने से पहले उन्हें NXT में डाला, उन्होंने वहां पर जेन से ज्यादा काम भी नहीं कराया। जरूर WWE ने फैंस को सैमी जेन बनाम केविन ओवंस दिया लेकिन यह दुश्मनी आगे बढ़ती रही और इसकी क्वालिटी कम होती गई। बाद में इन्हें क्रिस जैरिको के साथ दुश्मनी में डाला गया जहां वह हारे और इन्हें फिर स्ट्रोमैन के साथ कई मुकाबलों में भी डाला गया। अगर कुछ नहीं तो WWE इनके साथ एक एक्सपेरिमेंट कर सकती थी जो कि काम भी करता अगर जेन और ओवंस को एक को-चैंपियन के तौर पर लड़ाया जाता लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।