#3 असुका असुका और उनके फैंस उनकी स्ट्रीक को आगे बढ़ते हुए और उन्हें टाइटल जीतते हुए देखना चाहते थे। लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा कुछ भी नहीं हुआ यहां तक की इनकी पहली हार शार्लेट के खिलाफ रैसलमेनिया 34 में हुई और उन्होंने अभी तक अपनी हार से वापसी नहीं की है। WWE ने उन्हें एक हफ्ते तक टीवी से दूर रखने का फैसला किया और उन्हें शार्लेट और नेओमी के साथ मिलकर द इकॉनिक्स के साथ लड़ाया। बाद में उन्होंने नेओमी के साथ मिलकर एक टैग टीम मैच लड़ा लेकिन यहां पर असुका की दूसरी हार हुई। अगर यह सब इतना खराब नहीं था तो WWE ने उन्हें कार्मेला के साथ स्मैकडाउन लाइव विमेंस टाइटल के लिए दुश्मनी में डाला और मनी इन द बैंक में जेम्स एल्सवर्थ ने अपनी वापसी की जिससे असुका को मैच में हार का सामना करना पड़ा। असुका को फिर एल्सवर्थ के साथ वन-ऑन-वन मैच में डाला गया जिसका अंत कार्मेला ने असुका पर हमला करके किया। इसे WWE के इतिहास की सबसे बड़ी गलती के रूप में देखा जाना चाहिए।