#2 शिंस्के नाकामुरा एक और इंटरनेशनल स्टार जोकि WWE का टॉप रैसलर बन सकता था वह शिंस्के नाकामुरा हैं, लेकिन इन्हें भी WWE ने बर्बाद कर दिया। इन्होंने शुरूआत जिगलर के साथ हुई दुश्मनी से की जिसमें नाकामुरा जीत गए। बाद में WWE ने उन्हें जिंदर महल के खिलाफ WWE टाइटल मैच में डाला। यहीं से चीजें बिगड़ने लगी जब लगातार दो पे-पर-व्यू में नाकामुरा जिंदर महल के खिलाफ हारे। WWE ने नाकामुरा को बचाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन धीरे-धीरे फैंस ने इन पर विश्वास करना छोड़ दिया। लेकिन अगले साल काफी अच्छा हुआ जब नाकामुरा ने रोमन रेंस को टॉप रोप से बाहर फेंक कर रॉयल रंबल को जीता और रैसलमेनिया 34 में एक टाइटल मैच कंफर्म किया। WWE ने पहले से ही टाइटल स्टाइल्स को दे दिया था ताकि रैसलमेनिया 34 में इनका ड्रीम मैच हो सके। दुर्भाग्यवश सभी अच्छी चीजें रुक गईं और WWE ने रैसलमेनिया 34 में स्टाइल्स के खिलाफ हारने के बाद नाकामुरा का हील टर्न करा दिया। नाकामुरा को री-मैच दिया गया जिसमें फिर से इन्हें हार का सामना करना पड़ा जिससे नाकामुरा के फैंस को काफी दुख हुआ। WWE ने नाकामुरा को एक मैच जिताकर और अगले दो मुकाबलों को ड्रा करा कर इन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन फैंस ने इन्हें एक टॉप रैसलर की तरह देखना छोड़ दिया था। शायद यह चीज़ एक दिन बदल जाए या फिर नाकामुरा न्यू जापान में चले जाए, लेकिन WWE ने अभी इन्हें बर्बाद कर दिया है।