#10 ब्रूसर बेडलम ने पुलिस स्टेशन में आग लगाई
Ad
ब्रूसर बेडलम या जॉनी के-9 कैनेडियन नागरिक थे। रेसलर होने के अलावा, वो एक बाइक गैंग के मुखिया भी थे। 90 में उनको कोकेन इस्तेमाल और हमला करने का कई बार दोषी पाया गया। हालांकि वो यहीं नहीं रुके। 1996 में उन्हे और उनके गैंग को एक क्लब से निकाला गया, और इसके बदले में उनके गैंग ने क्लब को जलाने का प्लान बनाया, पर इस चक्कर में उन्होने पुलिस स्टेशन को ही जला दिया। इससे एक ऑफिसर को चोट भी लगी, और लगभग 130,000 लाख रूपय का नुकसान भी हुआ। 1998 में उन्हे इन सब का दोषी पाया गया और उन्हे 33 महीने जेल की सज़ा हुई।
Edited by Staff Editor