#11 क्रिस बैनोइट और उनके परिवार की अनसुलझी गुत्थी
Ad
2007 में, क्रिस बैनोइट ने आत्म हत्या करने से पहले अपनी पत्नी और बच्चे का मर्डर किया था। इस दिन को रेसलिंग का सबसे बुरा दिन भी कहा जा सकता है। यह पूरा सिलसिला तीन दिन तक चला, और 26 जून 2007 को खत्म हुआ। बैनोइट ने अपनी पत्नी नेन्सी के हत्या करने के बाद, अपने सात साल के बेटे डैनियल का भी मर्डर कर दिया, और उसके बाद उन्होने आत्महत्या कर ली। इन सब घटनाओं के चलते WWE को कई बार मीडिया द्वारा कोर्ट ले जाया गया, ताकि वो अपने रेसलर्स का अच्छा चेकअप कराएं। लेखक- cinderella Man, अनुवादक- नितीश उनियाल
Edited by Staff Editor