#3 स्टोन कोल्ड की घरेलू हिंसा
2002 में, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने वही किया जो सीएम पंक अभी कर रहे हैं। वो WWE से इसलिए चले गए क्योंकि वो क्रिएटिव टीम से परेशान हो गए थे। पर जून 2002 में चीज़ें और बुरी तब हुई, जब ऑस्टिन पर अपनी पत्नी के विरुद्ध घरेलू हिंसा का आरोप लगा। पुलिस को ऑस्टिन के सैंट एंटोनिओ, टेक्सस वाले घर भेजा गया, वहाँ उन्हे ऑस्टिन की पत्नी घायल मिली। ऑस्टिन अपने घर में नहीं थे, और उन्हे घर ना आने के भी आदेश दिये गए। अगस्त में ऑस्टिन को इस हिंसा के लिए 1000 डॉलर का फ़ाइन चुकाने को कहा गया, और 80 घंटो की समाज सेवा के लिए भेज दिया गया। हालांकि इसके बाद भी 2004 में उनकी उस समय की गर्लफ्रेंड टेस ब्रौसर्ड ने भी उनपे घरेलू हिंसा का इल्ज़ाम लगाया।
Edited by Staff Editor