#4 द खलि ने एक रेसलर को मारा
2001 में, जब खलि अपना नाम रेसलिंग में बना रहे थे, तब वो WWE के एक प्रोमाशनल प्रोग्राम का हिस्सा भी थे। 28 मई 2001 को ब्रायन ओंग, खलि के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे। ओंग उस समय एक चोट से झुझ रहे थे, मेडिकल हेल्प लेने के बदले उन्होने ट्रेनिंग करना जारी रखा। उन्हे ट्रेनिंग के दौरान खलि ने दो बार घुमाया, इसी दौरान उनका सर मैट पे जा लगा और वो मूर्छित हो गए। हॉस्पिटल पहुँचने पर उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। सबने यह माना की खलि इस हत्या के दोषी नहीं है और यह मात्र एक एक्सिडेंट ही था। 2005 में ज्यूरी ने ट्रेनर को इसका दोषी पाया और उन्हे 1.3 मिलियन चुकाने के लिए कहा। खलि को कभी भी इसका दोषी नहीं पाया गया।
Edited by Staff Editor