#6 न्यू जैक ने विरोधी को कई बार चाकू से मारा
न्यू जैक एक खतरनाक रेसलर थे, उनके मैच हमेशा खून के साथ ही खत्म होते थे। ईसीडबल्यू में वो अपने साथ हथियारों का पूरा जखीरा रखते थे। न्यू जैक को कई बार ऐसी खून-खराबे वाली खटनाओं का दोषी पाया गया * एक बार जैक ने 17 साल के नकली रेसलर को ब्लेड से मारा, जिस कारण खून उसके सर से बाहर आने लगा। *जिप्सी से मैच खेलते हुए, उन्होने प्रोमोटर को कहा: "मैं कॉमेडी मैच नहीं करूंगा, मैं उसे मार दूंगा" एक बार उन्होने 2004 में विलियम जेसन के विरुद्ध उन्होने अपनी जेब से ब्लेड निकाला और उन्होने विलियम को कई बार चाकू से गोंदा।
Edited by Staff Editor