#8 जोश गोंजालेस ने ब्रूसर ब्रोडी को चाकू से मार डाला
ब्रूसर ब्रोडी 80 के दशक के एक फ्रीलान्सर रेसलर थे, वो रेसलिंग के लिए जापान और अमेरिका में कई प्रोमोशनल कार्यकर्म के लिए काम कर चुके थे। उनको हमेशा उनके अलग अंदाज़ के लिए याद किया जाता है। 1988 में, प्योटो रिको में एक मैच के दौरान उनको होसे गोंजालेज ने बुलाया, पर नहाते समय उन दोनों के बीच लोगों ने लड़ाई की आवाज़ सुनी। एक और रेसलर टोनी एटलस माजरा देखने के लिए शावर में गए, और उन्हे वहाँ ब्रोडी की बॉडी खून में लथपथ मिली, और गोंजालेस के हाथों में चाकू भी था। ब्रोडी ने आखरी बार कहा था की: " मेरे बच्चे से बोलना की मैं उससे प्यार करता हूँ।" गोंजालेस को बाद में मर्डर का दोषी पाया गया, 1989 में जब कोर्ट में पहचानने के लिए टोनी को बुलाया टो वो मुकर गए और फिर 1989 में ही गोंजालेस को छोड़ दिया गया।
Edited by Staff Editor