WWE रैसलिंग का एक और साल गुजर गया है और इस साल हमें कुछ बेहद अच्छी कहानियां मिली हैं। शेन मैकमह न ने हैल इन ए सैल से जम्प लगाया, गोल्डबर्ग ने WWE टाइटल जीता और एजे स्टाइल्स ने ये दिखा दिया कि वो क्यों फिनोमेनल हैं। स्टोरीलाइन को अगर अलग कर दें तो आप ये पाएंगे कि कुछ सुपरस्टार्स ने खुद को बेहतर किया है, और ये बात एक फैन कि तरह एक बेहद ही खुशी देती है। आज हम नज़र डालते हैं उन 11 रैसलर्स पर जिन्होंने इस साल बहुत सुधार किया:
#11 लाना
लाना में अद्भुत क्षमता है और उनके प्रयास आपको टोटल डिवाज़ पर दिख जाते हैं जहां वो रिंग में लड़ने की प्रैक्टिस कर रही हैं। एक मैनेजर की तरह और माइक पर उनकी कला अच्छी है। अब लोग उन्हें रूसेव संग दोबारा देखना चाहते हैं। लाना भले ही अभी रिंग में उतनी अच्छी तरह से परफॉर्म ना कर सकें, पर उनकी मेहनत को देखकर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि 2017 में वे खुद को बेहतर करने का प्रयास कर रही हैं, और उनका ये प्रयास सराहनीय हैं।
#10 एजे स्टाइल्स
इनका नाम इस लिस्ट के योग्य नहीं है क्योंकि ये सबसे बेहतर रैसलर्स में से एक हैं। उनका 2017 का प्रदर्शन इस बात की बानगी है, जिसमें उन्होंने रॉ के एक्सक्लुसिव पे-पर-व्यू TLC पर फिन बैलर संग लड़ाई लड़ी और फिर सर्वाइवर सीरीज पर लैसनर से लड़ने के लिए WWE टाइटल जीता, साथ ही क्लैश ऑफ चैंपियंस भी। उन्होंने ना सिर्फ विंस बल्कि उन सभी को ये स्पष्ट कर दिया है जो उनपर यकीन नहीं रखते थे, कि वो अपने दम पर इस कंपनी को आगे ले जा सकते हैं।
#9 जेसन जॉर्डन
NXT के दिनों में उन्हें चाड गेबल संग रखा गया क्योंकि भले ही उनमें रिंग स्किल्स हो, पर वो माइक पर उतने सही नहीं थे। वही बात स्मैकडाउन पर भी जारी रही, पर फिर कर्ट एंगल के पुत्र वाली कहानी आई और उन्हें सबकुछ अपने ही दम पर करना था। उन्होंने ये बात साबित किया कि उनमें रिंग और माइक स्किल्स अब पहले से बेहतर हैं, और इस किरदार के आधार पर वो जल्द ही एक हील बन सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि जॉर्डन की कहानी जिस तरह से चल रही है उससे विंस भी खुश हैं।
#8 द ब्लजन ब्रदर्स
वायट फैमिली से अलग हुए इन दो रैसलर्स ने एकल प्रतियोगिता में उतना धमाल नहीं मचाया जितना एक साथ किया है। इसी वजह से जबसे वो ब्लजन ब्रदर्स के रूप में आए हैं, तबसे अपने यूनिक गिमिक और एनिग्मेटिक एंट्रेंस की वजह से वो स्मैकडाउन की टैग टीम डिवीज़न पर पहले से मौजूद रैसलर्स के बावजूद, अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं।
#7 ड्रू गुलक
अपने गिमिक में एक बदलाव कितना फायदेमंद साबित होता है ये कोई ड्रू गुलक से पूछे। उन्होंने अपने गिमिक में सुधार करते हुए, शेविंग की, बाल बढ़ाए, और 205 लाइव को बेहतर कैसे बनाए इसपर एक प्रेजेंटेशन देने लगे। उनका ये कॉमिक रूप सबको भा गया और वो इस समय ना सिर्फ 205 लाइव, क्रूज़रवेट डिवीज़न के सबसे अच्छे रैसलर हैं, बल्कि सबके फ़ेवरिट हैं।
#6 मोजो राउली
अगर शुरुआत की बात करें तो इनमें वो दम नहीं लग रहा था और मुझे हैरानी थी कि इन्हें आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल क्यों जिताया गया, पर जबसे उन्होंने जैक रायडर पर अटैक किया है, और उनकी सोशल मीडिया फाइट्स देखकर ये लगता है कि अगर वो इसी तरह से आगे बढ़ते रहे, तो 2018 उनका होगा।
#5 द वेल्वेटीन ड्रीम
जब पैट्रिक क्लार्क टफ एनफ पर आए थे तो किसी ने नहीं सोचा था कि ये इतनी आगे जाएंगे, पर 2017 में हुए NXT वॉरगेम्स पर इनका मैच इतना अच्छा था कि वो मेन इवेंट मैच को भी मात दे सकता था। जिस तरह से इन्होंने एक सुधार दिखाया है उससे वो जल्द ही WWE यूनिवर्स के चहेते रैसलर बन सकते हैं, और उनकी कम उम्र इसमें फायदा ही करेगी। कई लोग तो ये मानते हैं कि वो WWE चैंपियन बन सकते हैं। #4 किलियन डैन ये डैन के लिए एक ब्रेकआउट साल रहा है जहां उन्हें सैनिटी की ताकत माना गया। वो ड्रू मैकइंटायर से #1 कंटेंडर मैच हारने तक अपराजित थे। उन्होंने NXT टेकओवर: वारगेम्स के वॉरगेम्स मैच में खुद को साबित किया था और #1 कंटेंडर बने। अब जबकि काफी विशालकाय रैसलर्स जैसे कि बिग शो,केन और ब्रॉक लैसनर WWE को छोड़ने वाले हैं तो ये उनके लिए एक सुनहरा मौका है।
#3 एन्जो अमोरे
वो भले ही बाकी रैसलर्स के मुकाबले रिंग में उतने अच्छे ना हो, पर जब उन्हें मौका दिया गया और क्रूज़रवेट डिवीज़न में उन्हें मौका मिला तो उन्होंने उस डिवीज़न को और बेहतर किया, जिसकी वजह से नाओम डार और टोनी नीज़ जैसे सुपरस्टार्स आगे बढ़ सके।
#2 मैट हार्डी
जब रैसलमेनिया पर इनकी और जैफ की वापसी हुई थी, तो कुछ ज़रूर सोचा गया होगा, पर जैसे ही जैफ चोटिल हुए तो ये सवाल भी था कि या तो इन्हें यूं ही लड़वाया जाता रहे, या फिर इनके ब्रोकन किरदार को लाया जाए(यदि संभव हो)। चूंकि अब मैट हार्डी वोकन हो चुके हैं,और भले ही इस किरदार को फिट होने में थोड़ा समय लगे, पर लोगों को उनसे जुड़ाव ज़रूर लगता है, और इस तरह से वो कम्पनी संग लंबे समय तक रह सकेंगे।
#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन
जब इन्होंने वायट फैमिली को छोड़ा था, तब इनको लोग 'ये लड़ नहीं सकते', और, 'एक और जायंट नहीं' कहकर सम्बोधित करते थे। इस साल इन्होंने अपने काम से अपनी पहचान बनाई है और चाहे लोग इनके कितने भी धुर विरोधी हों, पर अब वो इनके फैन ही हो गए होंगे। लेखक: डैनियल वुड, अनुवादक: अमित शुक्ला