#10 एजे स्टाइल्स
इनका नाम इस लिस्ट के योग्य नहीं है क्योंकि ये सबसे बेहतर रैसलर्स में से एक हैं। उनका 2017 का प्रदर्शन इस बात की बानगी है, जिसमें उन्होंने रॉ के एक्सक्लुसिव पे-पर-व्यू TLC पर फिन बैलर संग लड़ाई लड़ी और फिर सर्वाइवर सीरीज पर लैसनर से लड़ने के लिए WWE टाइटल जीता, साथ ही क्लैश ऑफ चैंपियंस भी। उन्होंने ना सिर्फ विंस बल्कि उन सभी को ये स्पष्ट कर दिया है जो उनपर यकीन नहीं रखते थे, कि वो अपने दम पर इस कंपनी को आगे ले जा सकते हैं।
Edited by Staff Editor