#8 द ब्लजन ब्रदर्स
वायट फैमिली से अलग हुए इन दो रैसलर्स ने एकल प्रतियोगिता में उतना धमाल नहीं मचाया जितना एक साथ किया है। इसी वजह से जबसे वो ब्लजन ब्रदर्स के रूप में आए हैं, तबसे अपने यूनिक गिमिक और एनिग्मेटिक एंट्रेंस की वजह से वो स्मैकडाउन की टैग टीम डिवीज़न पर पहले से मौजूद रैसलर्स के बावजूद, अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं।
Edited by Staff Editor