#6 मोजो राउली
अगर शुरुआत की बात करें तो इनमें वो दम नहीं लग रहा था और मुझे हैरानी थी कि इन्हें आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल क्यों जिताया गया, पर जबसे उन्होंने जैक रायडर पर अटैक किया है, और उनकी सोशल मीडिया फाइट्स देखकर ये लगता है कि अगर वो इसी तरह से आगे बढ़ते रहे, तो 2018 उनका होगा।
Edited by Staff Editor