ये डैन के लिए एक ब्रेकआउट साल रहा है जहां उन्हें सैनिटी की ताकत माना गया। वो ड्रू मैकइंटायर से #1 कंटेंडर मैच हारने तक अपराजित थे। उन्होंने NXT टेकओवर: वारगेम्स के वॉरगेम्स मैच में खुद को साबित किया था और #1 कंटेंडर बने। अब जबकि काफी विशालकाय रैसलर्स जैसे कि बिग शो,केन और ब्रॉक लैसनर WWE को छोड़ने वाले हैं तो ये उनके लिए एक सुनहरा मौका है।
Edited by Staff Editor