11 रेसलिंग कपल्स जिनकी उम्र के बीच कई सालों का अंतर है 

जानिए इन कपल के बीच उम्र का कितना अंतर है
जानिए इन कपल के बीच उम्र का कितना अंतर है

#7 द रॉक और लॉरेन हैशियन- 12 साल

द रॉक और उनकी पत्नी लॉरेन हैशियन
द रॉक और उनकी पत्नी लॉरेन हैशियन

डब्लू डब्लू ई (WWE) और हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक ने साल 2019 में अपनी पार्टनर लॉरेन हैशियन (Lauren Hashian) से शादी की।

द रॉक ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी। द रॉक साल 2007 से ही लॉरेन के साथ रिलेशनशिप में थे। 47 साल के द रॉक अपनी पत्नी लॉरेन से 12 साल बड़े हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now