रॉ ब्रैंड से इवेंट में 6 मैच होंगे जिसमे डॉल्फ ज़िगलर बनाम सैथ रॉलिंस (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप आयरन मैन मैच), ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम केविन ओवंस (स्टील केज मैच) और रोमन रेंस बनाम बॉबी लैश्ले के मैच होंगे। WWE के बाकी शोज़ से कर्टिस एक्सल और बो डैलास की जोड़ी को मैट हार्डी और ब्रे वायट का सामना करना होगा। फिन बेलर, बैरन कॉर्बिन से लड़ेंगे और एलेक्सा ब्लिस अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप बचाने के लिए सामना करेंगी नाया जैक्स का। स्मैकडाउन से एजे स्टाइल्स और रुसेव आमने सामने होंगे। और ब्लजिन ब्रदर्स भिड़ेंगे टीम हैल नो से। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने होंगे शिंस्के नाकामुरा और जैफ हार्डी। इवेंट का किक ऑफ शो होगा 'सैनिटी' और 'द न्यू डे' , जबकि सिनकारा और एंड्राडे अल्मास के बीच होने वाला है। बिना किसी देरी के अब आपको बताते हैं हर मैच को लेकर हमारी भविष्यवाणी।
सिनकारा बनाम एंड्राडे अल्मास
सिनकारा और अल्मास की दुश्मनी स्मैकडाउन में देखने को मिल रही है हालांकि कुछ मुकाबलों में सिनकारा को हार का सामना करना पड़ा। कुछ हफ्तों पहले सिनकारा पर अल्मास ने बैकस्टैज अटैक किया था जिसके बाद इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में दोनों का मैच हुआ सिनकारा ने प्रदर्शन काफी अच्छा किया जबकि लेकिन जीत अल्मास की हुई। अब एक्सट्रीम रूल्स में इनका किक ऑफ मैच होगा लेकिन मुकाबले की भविष्यवाणी हो गई हैं। भविष्यवाणी: अल्मास की जीत होगी
#11 द न्यू डे बनाम सैनिटी (किक ऑफ़ शो)
WWE ने द न्यू डे और सैनिटी के बीच एक PPV किक ऑफ मैच की घोषणा करके एक्सट्रीम रूल्स में और मनोरंजन डालने की सफल कोशिश की है। ये मैच पूरे शो का सबसे अच्छा मैच साबित होने का दम रखता है चूंकि सैनिटी नई है और कई हार का सामना कर चुकी है इसलिए अब सैनिटी के जीतने की संभावना ज़्यादा है। भविष्यवाणी: सैनिटी की जीत
#10 फिन बेलर बनाम बैरन कॉर्बिन
फिन बेलर और बैरन कॉर्बिन को पूरा सम्मान देते हुए हम बताना चाहते हैं कि फैंस इस मैच को गैरज़रूरी समझते हैं। अगर ये मैच रॉ के किसी एपिसोड में होता तो शायद फैंस इसे एक बड़ा मैच मानते। कॉर्बिन कई बार बेलर को हरा चुके हैं। ऐसे में बेलर इस बार कॉर्बिन से अपना बदला लेंगे। भविष्यवाणी: फिन बेलर जीतेंगे
#9 ब्रॉन स्ट्रॉमैन बनाम केविन ओवंस
केविन ओवंस पिछले एक महीने से ब्रॉन स्ट्रॉमैन को हारने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में वो तभी सफल होंगे अगर वो ब्रॉन से पहले केज से पहले बाहर आ पाते हैं। लेकिन 2018 में अपने सभी मैच हारकर केविन एक बुरे हार के दौर से गुज़र रहे हैं और पिट्सबर्ग में वो बुरा दौर ख़त्म होता नज़र नहीं आता। इसलिए इस मैच में स्ट्रॉमैन जीत सकते हैं। भविष्यवाणी: ब्रॉन स्ट्रॉमैन जीतेंगे
#8 एलेक्सा ब्लिस बनाम नाया जैक्स (रॉ वीमेन चैंपियनशिप)
क्या लगातार चौथी बार के लिए एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स का मैच होना ज़रूरी है? जवाब ज़रूर नहीं हो सकता हो लेकिन एक्सट्रीम रूल्स की शर्त के साथ और रिंग के बाहर खड़ी रोंडा राउजी के साथ ये मैच थोड़ा अलग होगा। एलेक्सा ने पहले ही नाया से रॉ वीमेन चैंपियनशिप वापस हासिल की है और ये टाइटल मैच भी बड़ा होने वाला है। मिकी जेम्स के एलेक्सा की ओर से दखल देने की संभावना की वजह से ये मैच एलेक्सा जीतेंगी। भविष्यवाणी: एलेक्सा ब्लिस जीतेंगी
#7 कार्मेला बनाम असुका (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप )
पिछले हफ्ते तक असुका चैंपियनशिप के लिए फेवरेट मानी जा रही थी, लेकिन केवल तब तक, जब तक जेम्स एल्सवर्थ ने उनपर स्प्रे का इस्तेमाल नहीं किया था। इसके बाद पेज ने घोषणा की, कि जेम्स को ये मैच रिंग के ऊपर शार्क केज से देखना होगा। ये शर्त असुका की मदद करने से ज़्यादा उन्हें समस्या में डालने वाली है क्योंकि कार्मेला अपनी साइडकिक की बदौलत असुका को हारने के लिए रेफरी की पीट पीछे स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। भविष्यवाणी: कार्मेला जीतेंगी
#6 मैट हार्डी और ब्रे वायट बनाम कर्टिस एक्सल और बो डैलास
कर्टिस एक्सल और बो डैलास एक मनोरंजक जोड़ी है लेकिन क्या वो मैट हार्डी और ब्रे वायट को एक्सट्रीम रूल्स में हराने का दमखम रखते हैं? शायद नहीं। और 'द रिवाइवल' और 'द ऑथर्स ऑफ़ पेन' के टाइटल के रेस में वापस आने की संभावना के बाद शायद बी-टीम का जीतना मुश्किल होगा। भविष्यवाणी: मत हार्डी और ब्रे वायट जीतेंगे
#5 द ब्लजिन ब्रदर्स बनाम टीम हैल नो
ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ केन और डेनियल ब्रायन का मिलन देखने लायक होगा। लेकिन केन कैरेक्टर के पीछे के शख्स ग्लेन जैकब्स नॉक्स काउंटी के मेयर बनने की दौड़ में हैं। ऐसे में उनके लिए टाइटल का हक़दार बने रहना असंभव होगा। साथ ही समरस्लैम में ब्रायन और द मिज़ के मैच की खबरें आ रही हैं। ऐसे में ब्लजिन ब्रदर्स पर दांव लगाना सही होगा। भविष्यवाणी: द ब्लजिन ब्रदर्स जीतेंगे
#4 डॉल्फ ज़िगलर बनाम सैथ रॉलिंस
क्या डॉल्फ ज़िगलर, ड्रू मैकइंटायर के दखल के बाद इंटर कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत पाएंगे? या फिर सैथ रॉलिंस अपना टाइटल वापस हासिल करेंगे? रॉलिंस शायद यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर लम्बें समय तक काबिज़ रहेंगे। फिलहाल के लिए उनके IC टाइटल भी जीतने के कयास लगाए जा रहे हैं। तो सैथ रॉलिंस जीत का एक अच्छे दावेदार होंगे। भविष्यवाणी: सैथ रॉलिंस जीतेंगे
#3 जैफ हार्डी बनाम शिंस्के नाकामुरा
जैफ हार्डी और शिंस्के नाकामुरा, दोनों के चोटिल होने की वजह से ये मैच ज़्यादा ख़ास नहीं है। रुसेव के साथ मिलकर जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स को हराने के बाद भी ऐसा लगता है कि नाकामुरा लय में नहीं हैं। फिलहाल इस मैच में कोई शर्त नहीं है और अगर ऐसा ही रहा तो संभावना है कि नाकामुरा डिसक्वालिफाई हो जाएं और जीत जैफ हार्डी को मिले। भविष्यवाणी: जैफ हार्डी जीतेंगे
#2 एजे स्टाइल्स बनाम रुसेव
शिंस्के नाकामुरा की ही तरह रुसेव भी लय से बाहर लग रहे हैं। स्मैकडाउन में चार मैच जीतने के बाद भी रुसेव कमज़ोर दिखाई देते हैं क्योंकि वो 2018 में लगातार PPV मैचों में हारे हैं। ब्रॉक लैसनर की गैरमौजूदगी में ये एक बड़ा मैच तो है पर खास मैच नहीं है और हालात इस ओर इशारा कर रहे हैं कि एजे स्टाइल्स आसानी से जीत जाएंगे। भविष्यवाणी: एजे स्टाइल्स जीतेंगे
#1 रोमन रेंस बनाम बॉबी लैश्ले
सबसे पहले तो उम्मीद करनी चाहिए कि दर्शक इस मैच को हाईजैक ना कर लें। ये मैच रेंस के आखिरी तीन मैचों की तरह बोरिंग नहीं होने वाला। इस मैच का विजेता समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का सामना करेगा। ऐसा लगता है की रेंस कभी ना कभी लैसनर से टाइटल छीनेंगे। लेकिन क्या वो अगस्त में होगा या बाद में? ये देखना बाकी है। बॉबी लैश्ले इस मैच को जीत सकते हैं और लैसनर के सामने समरस्लैम में चुनौती पेश कर सकते हैं। भविष्यवाणी: बॉबी लैश्ले जीतेंगे लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: उदित अरोड़ा