#7 कार्मेला बनाम असुका (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप )
Ad

Ad
पिछले हफ्ते तक असुका चैंपियनशिप के लिए फेवरेट मानी जा रही थी, लेकिन केवल तब तक, जब तक जेम्स एल्सवर्थ ने उनपर स्प्रे का इस्तेमाल नहीं किया था। इसके बाद पेज ने घोषणा की, कि जेम्स को ये मैच रिंग के ऊपर शार्क केज से देखना होगा। ये शर्त असुका की मदद करने से ज़्यादा उन्हें समस्या में डालने वाली है क्योंकि कार्मेला अपनी साइडकिक की बदौलत असुका को हारने के लिए रेफरी की पीट पीछे स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। भविष्यवाणी: कार्मेला जीतेंगी
Edited by Staff Editor