रॉयल रंबल शुरू होने वाला है तो उससे पहले हमने ये लिस्ट बनाई है जिसमें आंकड़ों के हिसाब से रॉयल रंबल में उतरने वाले सबसे खराब प्रतियोगी शामिल हैं। हालांकि इस लिस्ट में कुछ कंडीशन हैं जिनको आप पहले समझ लीजिए। पहला कंडीशन जिसने भी रॉयस रंबल जीता है वो इस लिस्ट से पहले ही बाहर हो गया। दूसरी कंडीशन जिसने केवल एक या दो बार ही रंबल में खेला है वो भी इस लिस्ट से बाहर है लेकिन उनमे से कुछ सिलेक्शन हुआ वो आपको आर्टिकल पढ़कर पता चलेगा कि क्यों उनको सिलेक्ट किया गया है।
#12 फान्डांगो
टोटल एंट्री- 2 टोटल एलिमिनेशन- 0 टोटल टाइम- 10:22 बेस्ट टाइम- 7:36 खराब टाइम- 2:36NXT सीजन 4 के विजेता और रैसलमेनिया पर क्रिस जैरिको को क्लीन रूप से हराने वाले फान्डांगो 2014 में अपने पहले रॉयल रंबल में एक छोटे से आदमी एल टोरिटो के हाथों 2:46 मिनट में एलिमिनेट हो गए थे। इसे भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो इस साल Royal Rumble में 'आयरन मैन' साबित हो सकते हैं
#11 द मिज़
टोटल एंट्री- 10 टोटल एलिमिनेशन- 3 टोटल टाइम- 1:47:33 बेस्ट टाइम- 37:40 खराब टाइम- 0:07कैसे कोई 10 रॉयल रंबल मैच खेलने के बावजूद केवल 3 प्लेयर्स को एलिमिनेट कर सकता है? मिज़ रॉयल रंबल मैचों में केवल 2 बार ही 10 मिनट से ज्यादा टिक सके हैं। अन्य 5 में तो वो 5 मिनट भी नहीं पार कर पाए और उनमें से 2 में तो 10 सेकेंड के भीतर ही बाहर हो गए।
#10 सैंटीनो मरेला
टोटल एंट्री- 5 टोटल एलिमिनेशन- 1 टोटल टाइम- 16:29 बेस्ट टाइम- 12:54 खराब टाइम- 0:012012 में अपने 12 मिनट से ज्यादा के परफार्मेंस के बाद सैंटीनो मरेला कभी भी 2 मिनट से ज्यादा किसी रंबल में टिक नही सके हैं। 2009 में तो वो इतनी जल्दी एलिमिनेट हुए कि कोई सोच भी नही सकता। मरेला पहले सेकेंड में ही एलिमिनेट हो गए थे।
#9 जैक स्वैगर
टोटल एंट्री- 6 टोटल एलिमिनेशन- 0 टोटल टाइम- 39:58 बेस्ट टाइम- 12:49 खराब टाइम- 0:142010 में ECW चैंपियनशिप जीतने के बाद पहले रॉयल रंबल में उतरे जैक स्वैगर केवल 2 मिनट ही टिक सके थे। अगले साल वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के बाद वो लगभग 5 मिनट में रे मिस्टीरियो द्वारा एलिमिनेट हो गए। 2016 में तो स्वैगर केवल 14 सेकेंड में एलिमिनेट हो गए थे। #8 द वॉर लार्ड टोटल एंट्री- 4 टोटल एलिमिनेशन- 0 टोटल टाइम- 11:36 बेस्ट टाइम- 8:16 खराब टाइम- 0:02 द वॉर लार्ड एक बड़ा और खौफनाक नाम है। 1989 में वॉर लार्ड रिंग में घुसते ही हल्क होगन द्वारा बाहर कर दिए गए थे। अगले साल थोड़ा ज्यादा समय रुकने के आंद्रे द जाएंट ने उन्हें बाहर कर दिया।
#7 द हरिकेन
टोटल एंट्री- 4 टोटल एलिमिनेशन- 0 टोटल टाइम- 8:54 बेस्ट टाइम- 6:50 खराब टाइम- 0:19एक सुपरहीरो होने के बावजूद द हरिकेन का 4 रॉयल रंबल अपिएरेंस ना तो सुपर रहा और ना ही हीरो जैसी कोई फीलिंग आई। अपने पहले रंबल में उन्होंने स्टोन कोल्ड और ट्रिपल एच दोनों को गिराने की कोशिश की लेकिन यह काम नही आया और उन दोनों ने इन्हें आराम से बाहर फेंक दिया। एक बार फिर ब्लूप्रिंट ने उन्हें केवल 19 सेकेंड में बार फेंक दिया।
#6 जेफ जैरेट
टोटल एंट्री- 3 टोटल एलिमिनेशन- 0 टोटल टाइम- 6:03 बेस्ट टाइम- 3:39 खराब टाइम- 1:05अपने तीनों ही रॉयल रंबल मैच में जेफ जैरेट जरा भी सफल नही रहे। उनके पहले मैच में रैंडी सैवेज ने उन्हें 1 मिनट के अंदर ही बाहर फेंक दिया। इसके बाद जैरेट को दोबारा रंबल मैच के लिए 4 साल का इंतजार करना पड़ा और फिर 1998 में उन्हें सेकेंड चांस मिला।
#5 स्कॉटी 2 हॉटी
टोटल एंट्री- 4 (2005 में वो एंट्री नही किए थे तो 3 भी कहा जा सकता है) टोटल एलिमिनेशन- 0 टोटल टाइम- 4:24 बेस्ट टाइम- 2:36 खराब टाइम- 0:46यह बात सही है कि स्काटी 2 हॉटी के पास रॉयल रंबल के काफी सारे कभी ना भूलने मोमेंट थे लेकिन नंबर झूठ नही बोलते हैं। स्कॉटी 2 हॉटी ने अपना रंबल करियर 2000 में शुरू किया लेकिन वहां वो रिकिशी का शिकार बन गए। अगले साल उनका प्रदर्शन और खराब रहा और उन्होंने रंबल में अपना सबसे बेकार प्रदर्शन करते हुए 46 सेकेंड में एलिमिनेट हो गए। 2005 में तो वो रिंग में भी नही पहुच सके जब एलिमिनेट होने से गुस्साए मुहम्मद हसन ने उन्हें इंट्रेंस पर ही अपना निशाना बना लिया।
#4 जैक राइडर
टोटल एंट्री- 4 टोटल एलिमिनेशन- 3 टोटल टाइम- 4:15 बेस्ट टाइम- 2:26 खराब टाइम- 0:34जैक राइडर ने केवल एक बार ही रॉयल रंबल में 1 मिनट से ज्यादा तक खुद को बनाए रखा है और वो 2013 में हुआ था। इसके अलावा जितने भी साल उन्होंने इंट्री की वो आधे मिनट में ही बाहर फेंक दिए गए हैं। जितने भी रैसलर्स ने रॉयल रंबल में 4 बार जगह बनाई है उनमें जैक का टोटल टाइम सबसे खराब है।
#3 बुशव्हैकेर ल्यूक
टोटल एंट्री- 3 टोटल एलिमिनेशन- 0 टोटल टाइम- 3:24 बेस्ट टाइम- 3:08 खराब टाइम- 0:04द बुशव्हैकर्स एक मजाक हैं। उन्हें कभी सीरियसली ना तो लिया गया और ना ही वो चाहते थे कि उन्हें सीरियसली लिया जाए। तो रॉयल रंबल मैच में ना तो बुशव्हैकर ल्यूक और ना ही बुशव्हैकर बुच को सीरियसली लिया गया। 1989 में बुच 18 मिनट तक लड़े तो वहीं ल्यूक केवल 3 मिनट में बाहर हो गए और यही उनका बेस्ट टाइम है।
#2 बुल बुचानन
टोटल एंट्री- 2 टोटल एलिमिनेशन- 0 टोटल टाइम- 2:32 बेस्ट टाइम- 2:08 खराब टाइम- 0:24बुल बुचानन 6.6 फीट लंबे और 275 पाउंड्स के थे लेकिन फिर वो प्रभाव नही डाल सके। बुल 2001 में पहली बार मेंबर आफ राइट टू सेंशर के रूप में रॉयल रंबल में घुसे लेकिन वो हार्डी ब्वायज के सामने थे जो किसी को भी एलिमिनेट कर देते थे। थोड़ी फाइट करने के बाद उन्हें 2 मिनट के अंदर ही हार्डी ब्वायज ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।
#1 साइमन डीन
टोटल एंट्री- 2 टोटल एलिमिनेशन- 0 टोटल टाइम- 1:05 बेस्ट टाइम- 0:45 खराब टाइम- 0:20जब वो पहली बार 2005 में रॉयल रंबल में एंट्री लिए तो उन्होंने 90 सेकेंड में बाहर फेंके जाने से पहले तक कुछ नही किया। 2006 में उन्होंने अपनी स्ट्रैटजी बदल ली और लेकिन फिर भी उनका प्रदर्शन नहीं बदल सका और ट्रिपल एच ने रे मिस्टीरियो के साथ टीमिंग करके उन्हें 45 सेकेंड में बाहर भेज दिया। लेखक- जैक, अनुवादक-नीरज पाण्डेय