मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती...ये कहावत WWE के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ पर एक दम सटीक बैठती है। एक आम से दिखने वाले रैसलर द मिज़ ने अपनी प्रतिभा में जबरदस्त इजाफा करते हुए खुद को कंपनी का सबसे बड़ा और फेमस हील बना लिया है। 12 साल से WWE में लड़ने वाले ए लिस्टर ने ढेरों कामयाबी हासिल की है। पिछले साल रॉलिंग स्टोन मैगजीन ने द मिज को साल 2017 का सबसे शानदार रैसलर चुना था। मिज़ का ध्यान फिलहाल एलिमिनेशन चैंबर मैच पर टिका हुआ है। WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन मिज़ ने एलिमिनेशन चैंबर से पहले अपनी भड़ास निकालते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "लॉस वेगास एयरपोर्ट पर आते वक्त मुझे एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी का पोस्टर दिखा। मैंने 12 साल से WWE में शानदार प्रदर्शन किया है और आज भी मेरी कोई इज्जत नहीं की जाती। इस चीज़ को देखकर मेरे अंदर आग लग जाती है।"
दरअसल एयरपोर्ट पर द मिज़ ने जिस पोस्टर का जिक्र ट्वीट में किया है, उसमें उनकी फोटो ही नहीं है। पोस्टर के बीच में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़, ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलैक्सा ब्लिस, असुका और साशा बैंक्स की फोटो है। इस फोटो को देखकर मिज़ को गुस्सा आया है कि वो 12 साल से मेहनत कर रहे हैं और उन्हें इतने अहम पोस्टर में जगह भी नहीं दी गई। IC चैंपियन द मिज़ WWE इतिहास के दूसरे सबसे बड़े इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे हैं। सबसे ज्यादा IC चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड फिलहाल क्रिस जैरिको के नाम है। आपको बता दें कि द मिज़ ने रॉ में अपोलो क्रूज को हराकर एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए क्वालीफाई किया था।