#6 बिग शो
आप सोच रहे होंगे कि बिग शो को पॉल हेमन की क्या ज़रूरत होगी। इन्हें शुरुआत में एक मज़ाकिया किरदार की तरह इस्तेमाल किया जाता था। ये स्मैकडाउन का हिस्सा बने, जहाँ 2002 में ये ब्रॉक लैसनर को हराने वाले पहले रेसलर बन गए। इसके बाद इनके किरदार और काम को संजीदगी से लिया जाने लगा। अगर ये कहा जाए कि पॉल की वजह से ही बिग शो का किरदार बेहतर हुआ तो कुछ गलत नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें एक मैनेजर की जरूरत है
#5 कर्टिस एक्सल
कर्टिस एक्सल के अंदर वो हुनर है जो एक बड़े स्टार को चाहिए होता है। इनके पिता मिस्टर परफेक्ट थे, लेकिन इसके बावजूद वो कुछ ख़ास नहीं कर सके। पॉल की मदद से ये 2013 में इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को जीतने में कामयाब रहे। उसके बाद पॉल ने एक ब्रेक ले लिया और कर्टिस के करियर पर भी ब्रेक लग गया। ये रॉ टैग टीम चैंपियन रहे हैं लेकिन इसके अलावा कुछ भी ख़ास कर पाने में ये असफल रहे हैं।