13 चीजें जो फैंस को TLC पीपीवी के बारे में जाननी चाहिए

TLC पीपीवी के शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय रह गया और फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार पे-पर-व्यू के मेन इवेंट होगी, जिसमें डीन एंब्रोज, सैथ रॉलिंस और कर्ट एंगल का सामना द मिज, द बार, ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के साथ होगा। भले ही रोमन रेंस अब पीपीवी का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन फैंस को कर्ट एंगल 11 साल बाद WWE रिंग में लड़ते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा असुका आखिरकार मेन इवेंट में अपना डेब्यू करेंगी, तो ब्रे वायट के बीमार होने के कारण फिन बैलर और एजे स्टाइलस के बीच एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि यहां मैचों की नहीं बल्कि फैंस को टीएलसी पीपीवी के बारे में 13 ऐसी चीजें बताएंगे, जो उन्हें पीपीवी के बारे में जरूर जाननी चाहिए: -सबसे पहला टीएलसी मैच साल 2000 में हुए समरस्लैम पीपीवी में हार्डी बॉयज. डड्ली बॉयज और ऐज-क्रिश्चियन के बीच हुआ था। -टीएलसी पीपीवी की शुरूआत साल 2009 में हुई थी। -ऐज ने सबसे ज्यादा (7) टीएलसी पीपीवी मैचों में हिस्सा लिया है। -हार्डी बॉयज और डड्ली बॉयज में से कोई भी आजतक टीएलसी मैच नहीं जीत पाया है। -इस शर्त में 19 मैचों में अबतक 77 बार टेबल्स टूट चुकी है, जिसमें से 5 पिछले साल ही टूटी थी। -आज तक 19 टीएलसी मैच देखने को मिले हैं, जिसमें से 13 सिंग्लस मैच थे। -16 बार टीएलसी मैच में चैंपियनशिप दांव पर थी, जिसमें सिर्फ 5 चैलेंजर ही चैंपियन बन पाए हैं। -ऐज-क्रिश्चियन, जॉन सीना, सीएम पंक, डी-जनरेशन एक्स और ऐज ही टीएलसी मैच में चैंपियन बन पाए हैं। -सात साल पहले टीएलसी पीपीवी में कोई नया चैंपियन देखने को मिला था। आखिरी बार ऐज ने फैटल 4वे मैच अपने नाम किया था। -टीएलसी पीपीवी को डेमोलिशन डर्बी भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें बहुत सारी टेबल्स टूटती है। -सबसे पहली बार टेबल को किंग हार्ले रेस ने 1988 में तोड़ा था। -इस शर्त के मुताबिक प्रति मैच 4 टेबल्स मैच टूटती है। -जैफ हार्डी का स्कोर 0-5 है, तो डड्ली बॉयज और मैट हार्डी का स्कोर 0-3 है।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now